लाइव टीवी

Greetings for teachers day: इस बार टीचर्स का दिल जीतने के लिए गिफ्ट करें हैंडमेड कार्ड, लिखें बेहतरीन मैसेज

Updated Sep 04, 2020 | 14:45 IST

Teacher's day Greetings: हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस दिन हर कोई अपने-अपने तरीके से शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट करता है। ऐसे में आप चाहे तो उन्हें हैंडमेड कार्ड्स बनाकर गिफ्ट कर सकते हैं।

Loading ...
इस बार टीचर्स का दिल जीतने के लिए गिफ्ट करें हैंडमेड कार्ड
मुख्य बातें
  • हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
  • अपने शिक्षक के लिए प्यार जताने का सबसे बेहतर तरीका कार्ड माना जाता है।
  • इन तरीकों के जरिए आप घर पर कार्ड आसानी से बना सकते हैं।

राष्ट्र निर्माण में टीचर्स का अहम योगदान है, ऐसे में उनके सम्मान में हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन हर कोई अपने-अपने तरीके से शिक्षकों के योगदान के लिए आभार प्रकट करता है। बता दें कि गुरू की सिखाई बातें कई बार जिंदगी की मुश्किल परिस्थितियों से निकलने में मदद करती हैं। इस तरह न सिर्फ हम उनसे ज्ञान लेते हैं बल्कि उनकी सिखाई चीजों से ही खुद को बेहतर इंसान बना पाते हैं। वहीं 5 सितंबर को अक्सर टीचर के लिए कुछ खास करने की कोशिश में रहते हैं।

अपने शिक्षक के लिए प्यार जताने का सबसे बेहतर तरीका कार्ड माना जाता है। कार्ड पर अपनी दिल की बात लिखकर अक्सर छात्र उन्हें बतातें कि वें कि उनकी जिंदगी में कितने महत्वपूर्ण हैं। वहीं टीचर्स डे आने से पहले अक्सर मार्केट में कई तरह के कार्ड देखने को मिलते हैं, लेकिन पुराने दिनों को याद करें तो अक्सर स्कूल के दिनों में अपने हाथों से कार्ड बनाकर टीचर्स को गिफ्ट किया करते थे। ऐसे में इस बार भी उन्हें अपने हाथों से बनाया कार्ड उन्हें गिफ्ट करना एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। 
 

Greetings card for teachers day-टीचर्स डे ग्रीटिंग कार्ड

  1. कार्ड बनाने के लिए कुछ चीजों की आवश्यकता होती है। जिसमें रंगीन चार्ट पेपर, फेविकॉल, चिपकाने वाली मोती, डेकोरेटिव आइटम्स आदि।
  2. अब सबसे पहले एक चार्ट पेपर लें और उसे चौकोर कार्ड के शेप में अच्छी तरह काट लें।
  3. इसके बाद पेपर को सजाने के लिए रंग-बिरंगे कागज के फूल बनाएं और उन्हें कार्ड के ऊपर चिपका दें।
  4. इन दिनों कागज के फूल बनाने के लिए कई तरीके होते हैं, अगर आप चाहे तो इंटरनेट पर चेक कर सकते हैं।
  5. फूल तैयार हो जाने के बाद अब इसे कार्ड के चारों कोने पर चिपका दें।
  6. इसके बाद छोटे-छोटे मोतियों की एक माला बनाएं और उसे कार्ड के ऊपरी हिस्से पर चारों तरफ अच्छी तरह चिपका दें। ध्यान रहें कि इन मोतियों को फेविकॉल की मदद से चिपकाएं। 
  7. अगर आपके कार्ड पर स्पेस नजर आ रहा है तो खाली स्थान के अनुसार टीचर की तस्वीर भी चिपका सकते हैं। 
  8. कार्ड के सामने वाला हिस्सा बन जाने के बाद अंदर अपने टीचर्स के लिए एक अच्छी सी कोट या फिर मैसेज लिख दें। इसके बाद नीचे हैप्पी टीचर्स डे लिखें।
  9. अगर आप चाहे तो अंदर भी डेकोरेटिव आइटम्स के जरिए कार्ड को सजा सकते हैं।
  10. इस तरह आपका हैंडमेड कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा।