लाइव टीवी

Winter Beauty Tips: इन 3 चीजों से घर पर बनाएं फेस सीरम, सभी को हैरान कर देगा सर्द‍ियों में त्‍वचा का न‍िखार

Updated Dec 07, 2021 | 15:32 IST

Beauty Tips: ठंड में त्‍वचा शुष्‍क और बेजान होने लगती है। ऐसे में फेस सीरम इसकी सॉफ्टनेस बरकरार रख सकता है। ऐसा ही एक सीरम घर पर तीन चीजों की मदद से बना सकते हैं।

Loading ...
diy homemade face serum in hindi (Pic : iStock)
मुख्य बातें
  • फेस सीरम त्वचा की समस्याओं को बहुत जल्द दूर करता है
  • घर पर तीन आसान चीजों से खास फेस सीरम बनाना देखें
  • ये त्‍वचा को नमी देने के साथ र‍िंकल्‍स को दूर रखता है

Skin Care Serum for winters : ठंड का मौसम आते ही त्‍वचा का रूखापन परेशान करने लगता है। ऐसे में तमाम मॉइश्‍चराइजर की मदद लेनी पड़ती है। साथ ही इन द‍िनों सीरम का भी ट्रेंड है। सीरम त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसे बनाने में त्वचा को पोषण देने वाले तत्वों का इस्तेमाल किया जाता है। वैसे त्‍वचा को हेल्‍दी रखने वाले सीरम को आप घर पर भी बना सकते हैं। इसके लिए बस तीन चीजें आपको चाह‍िए होंगी। 

घर पर व‍िंटर स्‍पेशल फेस सीरम बनाने की सामग्री 

  • 2 बड़े टेबलस्पून एलोवेरा जेल
  • 2 बड़े टेबलस्पून गुलाब जल
  • 2 कैप्सूल विटामिन ई


फेस सीरम बनाने की विधि

  • फेस सीरम बनाने के लिए सबसे पहले आप एक कटोरी लें और उसमें एलोवेरा जेल और गुलाब जल डालकर उसे अच्छी तरह से मिला लें।
  • जब दोनों सामग्री अच्छी तरह से मिल जाएं तो उसमें विटामिन ई के कैप्सूल को डालकर उसे भी अच्छी तरह से मिला लें।
  • इस तरह फेस सीरम बहुत कम समय में बनकर तैयार हो जाएगा।


फेस सीरम को लगाने से मिलने वाले फायदे

  • फेस सीरम को लगाने से त्‍वचा में चमक आती है। 
  • सीरम में इस्तेमाल किया गया एलोवेरा आंखों के काले घेरे और सूजन को कम करता है।
  • सीरम को तैयार करने में इस्तेमाल किये गए गुलाब जल में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते है। यह मुहांसे की समस्या को दूर करने में मदद करता है।
  • सीरम में मौजूद चीजें त्वचा को स्वस्थ और जवां रखती हैं। 


फेस सीरम को लगाने का तरीका

इसे अप्लाई करने से पहले चेहरे को पानी साफ पानी से धो लें और सीरम को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मालिश करें। यदि आपको इस सीरम को चेहरे पर लगाकर छोड़ने का मन है तो छोड़ या पानी से धो लें। 

डिस्क्लेमर : यह पाठ्य सामग्री इंटरनेट पर मौजूद सामग्री के आधार पर लिखी गई है। टाइम्‍स नाउ नवभारत इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है।