- 31 मई 2022 को 35वां विश्व तंबाकू निषेध दिवस है
- यह दिवस तंबाकू निषेध को लेकर जागरूकता के तौर पर मनाया जाता है
- तंबाकू सेवन से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी होती है
World No Tobacco Day 2022 Images, Messages, Photos, and Status: 31 मई 2022 को 35वां विश्व तंबाकू निषेध दिवस है । विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार 2022 के विश्व तंबाकू निषेध दिवस की थीम है पर्यावरण के लिए खतरनाक है तंबाकू। विश्व तंबाकू निषेध दिवस 1987 में विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) द्वारा स्थापित किया गया था और पहला विश्व तंबाकू निषेध दिवस 7 अप्रैल 1988 को मनाया गया था। 1989 से हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है, क्योंकि अगला दिन अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस होता है। इस मौके पर पेश है ये कोट्स और संदेश-
आपका धूम्रपान सबके स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है!
जिंदगी को यूँ धुएं में न उड़ाओ, होश में आओ, होश में आओ!
छोड़ो सिगरेट, शराब, धूम्रपान इससे बर्बाद होता इंसान।
अपनी इस बुरी आदत को छुड़ाओ, जिंदगी को धूम्रपान के धुएँ में मत उड़ाओ!
क्यों जीते जी लगाते हो अपने तन में आग, कर दो बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू का त्याग!
धूम्रपान की आदत को छोड़ना होगा, दासता की बेड़ियों को तोड़ना होगा!
आओ ये संकल्प करें, धूम्रपान को बंद करें!
आज कल के लोग भी क्या शौक फरमा रहे हैं।
पैसे देकर भी अपने लिए मौत खरीदकर ला रहे हैं।
उसके ऊपर लिखा होता है लोग उसे खाने से मर जाते हैं।
पता नहीं लोग वो धूम्रपान क्यों करते हैं।
क्या धूम्रपान के ऊपर कुछ नहीं उनके पास में?
धूम्रपान सबके स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है।
आओ मिलकर सब ये संकल्प लें, धूम्रपान को बंद करें।।
धूम्रपान की यह है खामी, यह पहुंचाती है पर्यावरण को बड़ी हानि।
आओ मिलकर ये संकल्प करें, धूम्रपान को बंद करें।
आप सिगरेट को नहीं… सिगरेट आपको पीती है। इसका नतीजा सिर्फ मौत है।
धूम्रपान का न करें उपयोग, उससे होते अनेक रोग।
शरीर का रखना हो ध्यान, तो बंद करें धूम्रपान।
सिगरेट का न करो तुम उपयोग, क्योंकि इससे होते हैं रोग अनेक।
सिगरेट-बीड़ी के सेवन से, प्रदूषित होती है वायु, फेफड़े होते हैं खराब और घट जाती है आयु।
अगर शरीर का रखना है ध्यान तो अब से बंद करो धूम्रपान।
नशे को छोड़ दो! जीवन को मोड दो! जहरीली से नाता ही तोड दो!
शरीर के लिए है हानिकारक, धूम्रपान है रोग कारक।
अरे, जीते जी क्यों दे रहे हो, अपनी मुंह में आग, अब करो खुद के हित के लिए सिगरेट का त्याग।।
ऐसा कभी न हो शौक, जिससे हो गंभीर रोग।
धूम्रपान जो करे आज, उनको हो सकते हैं रोग लाइलाज।