लाइव टीवी

Green Tea Face Mask: त्‍वचा की रौनक लौटा देगा ग्रीन टी का ये फेस मास्‍क, महंगे फेशियल की जगह खुद बनाकर लगाएं

Updated Mar 02, 2021 | 14:47 IST

ग्रीन टी में पाए जाने वाला एंटीऑक्सिडेंट ईजीसीजी डेड स्किन को सही करने में मदद करता है। ग्रीन टी फेस मास्क चेहरे के जलन को कम करता है।

Loading ...

ग्रीन टी फेस पैक बनाकर अपने चेहरे पर लगाएं, तो अनेकों गुण से भरपूर ग्रीन टी आपके चेहरे में आने वाली समस्याओं को आसानी से दूर कर सकता है। ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा काफी पाई जाती है, जो शरीर को स्वस्थ रखने के साथ-साथ स्किन की समस्याओं को भी दूर करता है। यह चेहरे की जलन को भी काम करने का काम करता है। तो आइए जाने घर में ग्रीन टी फेस मास्क बनाने की विधि।

ग्रीन टी फेस मास्क बनाने की सामग्री

- 1 टेबलस्पून ग्रीन टी पाउडर 

- 1 टेबलस्पून दही 

- 1/2 टेबलस्पून शहद

- 1 टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी 


ग्रीन टी फेस मास्क बनाने की विधि

- ग्रीन टी फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन लें।

- अब उस बर्तन में 1 टेबलस्पून ग्रीन टी पाउडर, 1 टेबलस्पून दही,  1/2 टेबलस्पून शहद और 1 टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी डालकर मिला लें। 

- जब सारी सामग्री अच्छी तरह मिल जाए, तो उसे अपने चेहरे पर अच्छी तरह लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें।

- जब फेस मास्क अच्छी तरह से सूख जाए, तो उसे पानी से धो लें। इस पैक को लगाने के कुछ ही दिनों बाद यकीन मानिए आपका चेहरा पहले की तरह खूबसूरत नजर आने लगेगा।