- कल्याण सिंह के अंतिम संस्कार से दूरी पिछड़ों का अपमान : साक्षी महाराज
- सामान्य शिष्टाचार भी भूल गया सपा और कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व : स्वामी प्रसाद मौर्या
- मुस्लिम वोट बैंक के मोह ने तो अखिलेश को श्रद्धांजलि देने से नहीं रोक लिया : स्वतंत्र देव सिंह
लखनऊ: पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Kalyan Singh Death) के निधन की इस दुख भरी घड़ी में शामिल न होकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पिछड़ों के निशाने पर आ गये हैं। सपा और कांग्रेस का कोई भी नेता पिछड़ों के सबसे बड़े नेता कल्याण सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने नहीं पहुंचा। अखिलेश और कांग्रेस के इस कृत्य से प्रदेश भर के पिछड़ों (OBC) में गुस्सा है। अलग-अलग इलाकों में पिछड़ी जाति के नेताओं ने इसकी आलोचना की है। कल्याण के अंतिम संस्कार से किनारा करने को पिछड़ी जातियों का अपमान माना जा रहा है।
तीन दिनों के अंतिम संस्कार कार्यक्रमों में जहां पूरा प्रदेश और देश उमड़ पड़ा वहीं मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, (Akhileh Yadav) राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) जैसे नेताओं के शामिल न होने से पिछड़ा समाज को आघात पहुंचा है। भाजपा के नेताओं ने भी विपक्षी पार्टियों के इस घिनौने कृत्य की घोर निंदा की है। जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिनों तक एक-एक पल पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर और उनके परिवार के साथ रहे।
"पिछड़ों के नेता का सम्मान अखिलेश यादव बर्दाशत नहीं कर पाए"
श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा है कि सपा और कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व सामान्य शिष्टाचार भी भूल गया है। उन्होंने केवल पिछड़ों, दलितों के वोट लिये हैं लेकिन कभी भी दलितों और पिछड़ों को सम्मान देने का काम नहीं किया है। उन्होंने कहा है कि समय आने पर सपा और कांग्रेस को दलित समाज इसका जवाब जरूर देगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री रहे कल्याण सिंह के निधन पर जहां पूरा प्रदेश और देश श्रद्धा समुन अर्पित करने के लिए उमड़ रहा था।
लखनऊ से लेकर अलीगंढ, अतरौली, नरौरा घाट पर अंतिम संस्कार में जिस तरह से जलसैलाब उमड़ा। प्रधानमंत्री जी, गृह मंत्री जी, रक्षा मंत्री जी, उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री रहीं मायावती समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंचे। वहीं पर उत्तर प्रदेश की सरजमी से जुड़े हुए मुलायम सिंह जिन्हें अपना अभिन्न मित्र मानते थे। 2003 में कल्याण सिंह जी के सहयोग से ही वो मुख्यमंत्री बने थे। लेकिन उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिये मुलायम सिंह, अखिलेश यादव और कांग्रेस के नेतृत्व का कोई नेता नहीं पहुंचा। यह कहीं न कहीं इस बात को दर्शाता है कि पिछड़ों के नेता का सम्मान अखिलेश यादव बर्दाशत नहीं कर पाए।भारतीय जनता पार्टी ने अखिलेश यादव पर तंज कसा
भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसा और सवाल किया कि क्या उन्होंने अपने मुस्लिम वोट की लालच में ऐसा किया?भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मंगलवार को ट्वीट किया, ''अखिलेश जी अपने आवास से मात्र एक कि.मी. दूर माल एवेन्यू में दिवंगत कल्याण सिंह जी ‘बाबूजी’ को श्रद्धांजलि देने नहीं आ सके... कहीं मुस्लिम वोट बैंक के मोह ने उन्हें पिछड़ों के सबसे बड़े नेता को श्रद्धांजलि देने से तो नहीं रोक लिया?''
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा है कि अखलेश अपने आवास से मात्र 01 किमी दूर माल एवेन्यू में स्व. कल्याण सिंह जी को श्रद्धांजलि देने नहीं आ सके। कहीं मुस्लिम वोट बैंक के मोह ने उन्हें पिछड़ों के सबसे बड़े नेता को श्रद्धांजलि देने से तो नहीं रोक लिया? उन्होंने सपा और कांग्रेस के शीष नेतृत्व के इस कृत्य को घिनौना बताया है।
साक्षी महाराज ने कहा है कि उनसे अच्छी तो बहन मायावती निकल गईं...
उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने कहा है कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व राजनीति में नैतिक मूल्यों को भूल चुका हैं। उन्होंने कहा है कि उनसे अच्छी तो बहन मायावती निकल गईं, जिन्होंने आकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। और अंतिम यात्रा में न पहुंचकर अखिलेश यादव ने कल्याण सिंह जी के लिये बहुत ही निंदनीय और घृणित व्यवहार किया है। ये ओबीसी और दलितों का बहुत बड़ा अपमान है। उन्होंने कहा कि सदियों में कभी-कभी कल्याण सिंह जैसे नेता पैदा होते हैं और हम अतीत के झरोखे में झांक कर देखें। तो कल्याण सिंह जी का स्थान कहां था और मुलायम सिंह जी का स्थान कहां था, लेकिन इस दो दिन में जो समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने किया है वो गलत है। उन्होंने विपक्षी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से कहा है कि अगर उनके अंदर नैतिकता है तो वो राष्ट्र से क्षमा मांगें नहीं तो उनको आने वाले चुनाव में इसका प्रभाव देखने को मिलेगा।
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी
गौर हो कि कल्याण सिंह के निधन पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का शनिवार की रात सवा नौ बजे लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई में निधन हो गया था। वह 89 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से बीमार थे।