लाइव टीवी

रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, लखनऊ होकर इस दिन से एलटीटी गोरखपुर का संचालन, बदले रूट से चलेगी बाघ एक्सप्रेस

Updated May 13, 2022 | 12:16 IST

Lucknow Bagh Express: रेलवे ने गर्मियों में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। इसके अलावा कई नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई ट्रेनें रद्द रहेंगी और एक ट्रेन रूट बदलकर चलाई जाएगी। वहीं, कुछ ट्रेनों को कोयला संकट के कारण रद्द किया गया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
16 मई से होगा एलटीटी गोरखपुर का संचालन (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुख्य बातें
  • गोरखपुर से एलटीटी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे
  • नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रैफिक ब्लॉक, कई ट्रेनें रद्द
  • कोयला संकट के कारण भी कई ट्रेनें 21 मई तक निरस्त

Lucknow Bagh Express: गर्मियों में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन गोरखपुर से एलटीटी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगा। 02103/04 एलटीटी गोरखपुर एलटीटी ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 16 मई से एक जून तक चलाई जाएगी। सीपीआरओ ने बताया कि, 02103 एलटीटी गोरखपुर ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट स्पेशल 16 से 30 मई तक प्रत्येक सोमवार को एलटीटी से सुबह सवा पांच बजे चलकर गोरखपुर शाम 5:15 बजे पहुंचेगी। वापसी में 02104 गोरखपुर एलटीटी स्पेशल 18 मई से पहली जून तक प्रत्येक बुधवार को गोरखपुर से सुबह तीन बजे चलकर दोपहर सवा एक बजे एलटीटी पहुंचेगी।

वहीं, पूर्व रेलवे के हावड़ा बर्द्धमान रेलखंड के बैंडल, आदिसप्तग्राम एवं मगरा स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। इसकी वजह से बाघ एक्सप्रेस का संचालन प्रभावित होगा। 

बदले रूट से होगा बाघ एक्सप्रेस का संचालन

पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह ने बताया कि, कोलकाता से 16 एवं 23 मई को चलने वाली 13137 कोलकाता-आजमगढ़ एक्सप्रेस तथा वापसी में आजमगढ़ से 17 एवं 24 मई को चलने वाली 13138 आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। वहीं, 13 से 26 मई तक बर्द्धमान पहुंचने वाली 13020 काठगोदाम हावड़ा बाघ एक्सप्रेस बदले रूट डानकुनी हावड के रास्ते चलेगी।

21 तक नहीं चलेगी काठगोदाम एक्सप्रेस

इसके अलावा रेलवे ने कोयले की उपलब्धता को बनाए रखने के लिए छह यात्री ट्रेनों को 21 मई तक के लिए निरस्त कर दिया गया है। इनमें गाड़ी नंबर 14308/07 बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22453/54 लखनऊ- मेरठ एक्सप्रेक्स, गाड़ी संख्या 04380/79 बरेली-रोजा एक्सप्रेस व गाड़ी संख्या 05531/52 काठगोदाम-मुरादाबाद एक्सप्रेस शामिल है। इन ट्रेनों का रेलवे 21 मई के बाद अपने निर्धारित समय पर संचालन करेगा। निर्माण कार्य और कोयले की कमी के कारण इन ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क विभाग के अनुसार, इन ट्रेनों में एडवांस रिजर्वेशन करा चुके यात्री रिफंड नियमानुसार ले सकते हैं। वहीं, कोयला के सुगम और तीव्र गति से परिवहन के लिए भारतीय रेल कोयला ले जाने वाली मालगाड़ियों को उच्च प्राथमिकता देते हुए संचालित किया जा रहा है।

Lucknow News in Hindi (लखनऊ समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।