लखनऊ : भष्ट्राचार के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस की नीति को आगे बढ़ते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। अनियमितता में दो आईपीएस अधिकारियों के नाम सामने आने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबित अधिकारियों के नाम दिनेश चंद्र दुबे और अरविंद सेन हैं।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सरकार ने डीआईजी (रूल्स एवं मैनुअल) दिनेश चंद्र दुबे और डीआईजी पीएसी आगरा अरविंद सेन को निलंबित कर दिया है। दोनों अधिकारियों पर कार्रवाई पशु पालन घोटाल में आरोपियों को बचाने एवं उनके साथ मिलीभगत करने के आरोप पर हुई है।