लाइव टीवी

यूपी चुनाव से पहले बीजेपी की तैयारी तेज, कामयाबी के बारे में इस तरह दी जाएगी जानकारी

Updated Sep 18, 2021 | 15:58 IST

यूपी सरकार की साढ़े 4 साल की उपलब्धियों को प्रभार वाले जिलों के मंत्री जनता तो बताएंगे। इस संबंध में रविवार दोपहर 1 बजे प्रदेश के विभिन्न जिलों में मंत्रियों प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी।

Loading ...
यूपी चुनाव से पहले बीजेपी की तैयारी तेज, कामयाबी के बारे में इस तरह दी जाएगी जानकारी
मुख्य बातें
  • 2022 में यूपी में विधानसभा चुनाव होने हैं
  • यूपी सरकार की कामयाबी के बारे में मंत्री और सांसद देंगे जानकारी
  • साढ़े चार के कार्यकाल का हिसाब-किताब जनता के बीच रखेंगे

यूपी सरकार अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जा रही है। इस संबंध में रविवार को संबंद्ध मंत्री या सांसद अपने अपने प्रभार वाले जिले में प्रेस कांफ्रेस करेंगे। सरकार की कामयाबियों के बारे में खुद सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ में जानकारी देंगे। 

ये खास चेहरे संभालेंगे कमान
केंद्रीय राज्य मंत्री पंकज चौधरी महाराजगंज, केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान मुजफ्फरनगर, केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल आगरा, सांसद संगम लाल गुप्ता प्रतापगढ़, सांसद अरुण सागर शाहजहांपुर, सांसद अजय कुमार मिश्रा लखीमपुर, सांसद प्रवीण निषाद संत कबीर नगर, एमएलसी विद्यासागर सोनकर रायबरेली, सांसद रामशंकर कठेरिया इटावा, सांसद वरुण गांधी पीलीभीत, सांसद उपेंद्र रावत बाराबंकी, सांसद जयप्रकाश निषाद अंबेडकरनगर, सांसद महेश शर्मा गौतम बुद्ध नगर, सांसद संतोष कुमार गंगवार बरेली में प्रेस कांफ्रेस करेंगे।


इसके अलावा सांसद चंद्र सेन जादौन फिरोजाबाद, सांसद विजय दुबे कुशीनगर, राज्यसभा सांसद जफर इस्लाम मुरादाबाद, सांसद सुब्रत पाठक कन्नौज, सांसद अक्षयवरलाल गोंड बहराइच, सांसद अनुराग शर्मा झांसी, मंत्री गुलाब देवी अमरोहा, मंत्री उदय भान सिंह मैनपुरी, मंत्री मनोहर लाल कोरी बलरामपुर, सांसद सुरेंद्र नागर आजमगढ़, सांसद विजयपाल तोमर मेरठ, सांसद साक्षी महाराज उन्नाव, सांसद सत्यदेव पचौरी कानपुर में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस।

Lucknow News in Hindi (लखनऊ समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।