- रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर
- शताब्दी का रूट हुआ बहाल, 30 ट्रेनें कल (शनिवार) से फिर पटरी पर लौटेंगी
- मानकनगर में इंटरलॉकिंग काम के चलते हो रही थी परेशानी
Indian Railways Update: रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। लखनऊ के मानकनगर में इंटरलॉकिंग काम की वजह से 28 अगस्त से बंद गाड़ियां कल यानि 3 सितंबर से पटरी पर लौटेंगी। इसके साथ ही रूट बदलने से पांच से सात घंटे देरी से लखनऊ पहुंच रही शताब्दी का रूट भी बहाल कर दिया गया है। रेलवे ने शताब्दी का बदला रूट गुरुवार को बहाल किया। गुरुवार को अप-डाउन की शताब्दी एक्सप्रेस को पुराने रूट से पास कराया गया। ऐसे में गुरुवार को यह ट्रेन सिर्फ 145 घंटे देरी से पहुंची। बीते 28 अगस्त से दो सितंबर तक मानकनगर में लूप लाइन काम के चलते रद्द ट्रेनें तीन सितंबर से फिर से पटरी पर लौटेंगी।
रेलवे प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि, प्रभावित चल रहीं अन्य 30 ट्रेनों का संचालन भी शनिवार से सामान्य होगा। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की ओर से मानकनगर रेलवे स्टेशन पर लूप लाइन के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा था। इस वजह से तीस ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया गया था।
रूट डायवर्ट होने से यात्रियों को हो रही थी परेशानी
इसके अलावा 36 ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए थे। इसमें शताब्दी एक्सप्रेस भी शामिल थी, शताब्दी एक्सप्रेस को उन्नाव की जगह बालामऊ के रास्ते चलाया जा रहा था। इसके चलते पिछले तीन दिनों से यह ट्रेन कई घंटों देरी से पहुंच रही थी। इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी। ऐसे में रेलवे प्रशासन ने शताब्दी को उसको पुराने रूट से ही चलाने का फैसला लिया है। इसके साथ ही नई दिल्ली से आने वाली कैफियत एक्सप्रेस भी पांच घंटे की देरी से ऐशबाग स्टेशन पर पहुंची। 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे देरी आई। 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस सवा चार घंटे लेट चल रही थी। 13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस सवा तीन घंटे देरी से स्टेशन पर पहुंची। 19669 उदयपुर सिटी-पाटलीपुत्र हमसफर एक्सप्रेस नौ घंटे देरी से पहुंची। 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस तीन घंटे और 15652 लोहित एक्सप्रेस सवा पांच घंटे एवं 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस पांच घंटे देरी से स्टेशन पर पहुंची।
लखनऊ रूट की 30 ट्रेनें कल से होंगी बहाल
लखनऊ रूट पर आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस (12179/12180), झांसी-लखनऊ पैसेंजर (01823/01824), ट्रेन नंबर (04296/04297) कानपुर सेंट्रल-उतरेटिया मेमू, कानपुर-प्रतापगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस (14123/ 14124), लखनऊ-कासगंज पैसेंजर (05379/ 05380) तीन सितंबर को बहाल हो जाएंगी। वहीं, 15084 फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस, 15083 छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस, लखनऊ-कानपुर सेंट्रल मेमू (04213/ 04214), 02563 बरौनी- नई दिल्ली, 02564 नई दिल्ली-बरौनी एक्सप्रेस, 12594 भोपाल-लखनऊ एक्सप्रेस का भी तीन सितंबर से पूर्व निर्धारित शेड्यूल के हिसाब से चलेंगी। इसके अलावा 12593 लखनऊ-भोपाल एक्सप्रेस, 19402 लखनऊ-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 19401 अहमदाबाद-लखनऊ, छपरा-मथुरा (22531/22532), 22922 गोरखपुर-बांद्रा, 22921 बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12571 गोरखपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस, 12572 आनंद विहार-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12596 आनंद विहार-गोरखपुर, 12595 गोरखपुर-आनंद विहार भी तीन सितंबर से पूर्व निर्धारित शेड्यूल के हिसाब से चलेंगी। 11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस का भी संचालन बहाल होगा।