- गोंडा में यार्ड रिमॉडलिंग के कार्य के कारण 80 ट्रेनें रहेंगी रद्द
- रेलवे ने कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का लिया फैसला
- रिमॉडलिंग के काम के लिए 16 मई से 10 जून तक रहेगा ब्लॉक
गर्मी की छुट्टियां या फिर किसी अन्य काम के लिए जाने वाले हजारों यात्रियों का सफर मुश्किल में पड़ गया है। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन गोंडा स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग के काम के चलते 10 जून तक ब्लॉक लेगा। ऐसे में 17 मई से दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, चंडीगढ़, काठगोदाम, कोलकाता आदि रूटों पर चलने वाली 80 ट्रेनें अलग-अलग तारीखों में निरस्त रहेंगी। इसके अलावा कई ट्रेन बदले मार्ग से चलेंगी। जबकि कई ट्रेनों को रास्ते में रोककर चलाया जाएगा।
इसमें 61 ट्रेन ऐसी हैं, जो लखनऊ से होकर जाती हैं। ब्लॉक के चलते ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों के सामने परेशानी खड़ी हो गई है। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी।
17 मई से 8 जून तक 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस रहेगी रद्द
पंकज कुमार सिंह के अनुसार, 17 मई से 8 जून तक 05093 गोरखपुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी, इसके अलावा इन्ही तारीखों में 05092 गोंडा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी रद्द रहेगी। इसके अलावा 17 मई से 8 जून तक 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस, 17 मई से 8 जून तक 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस, 18 मई से 8 जून तक 12571 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस, 12572 आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर भी निरस्त रहेगी। 17 मई से 8 जून तक 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस, 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस, 16 मई से 7 जून तक 15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस, 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस का संचालन नहीं होगा।
हैदराबाद-गोरखपुर विशेष गाड़ी 3 जून को नहीं चलेगी
3 जून को 02575 हैदराबाद-गोरखपुर विशेष गाड़ी और 5 जून को 02576 गोरखपुर-हैदराबाद विशेष गाड़ी नहीं चलेगी। 28 मई और 4 जून को 05006 अमृतसर-गोरखपुर विशेष गाड़ी और 27 मई एवं 3 जून को 05005 गोरखपुर-अमृतसर विशेष गाड़ी रद्द रहेगी। 28 मई और 4 जून को 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी, 27 मई व 3 जून को 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी, 30 मई से 7 जून तक 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस और 3 से 10 जून तक 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 31 मई, 2,3, 5, 6 एवं 7 जून को 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस, 1, 3, 4, 6, 7 एवं 8 जून को 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस का संचालन नहीं होगा।
गोरखपुर-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 31 मई से 8 जून तक रहेगी निरस्त
1 से 9 जून तक15274 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस, 31 मई से 08 जून तक 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, 31 मई से 8 जून तक 12531 गोरखपुर-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, 12532 लखनऊ जं.-गोरखपुर एक्सप्रेस, 31 मई व 7 जून को 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस, एक और 8 जून को 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस नहीं चलेगी। सात और 8 जून को 15008 लखनऊ जंक्शन- वाराणसी सिटी एक्सप्रेस और 8 व 9 जून को 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। गोरखपुर से 1 और 8 जून को 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, तीन और 10 जून को 15068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस नहीं चलेगी।
सात जून को हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस रहेगी रद्द
सात जून को 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस, 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस, 11 जून को 12588 जम्मूतवी-गोरखपुर अमरनाथ एक्सप्रेस, 6 जून को 12587 गोरखपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस, 16 मई से 8 जून तक 15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस और 16 मई से 8 जून तक 15010 मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस नहीं चलेगी।
इन ट्रेनों का बदलेगा रूट
15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का संचालन परिवर्तित मार्ग से होगा। जबकि 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस, गोरखपुर बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, 19038 बरौनी बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस, गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस का गोरखपुर से दो घंटे देरी से संचालन होगा। इसके अलावा गोरखपुर हिसार एक्सप्रेस, सहरसा नई दिल्ली एक्सप्रेस का संचालन चार घंटे देरी से होगा। वहीं, चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ टाउन एक्सप्रेस चंडीगढ़ से डेढ़ घंटे देरी से, 12592 यशवंतपुर गोरखपुर एक्सप्रेस यशवन्तपुर से आठ घंटे देरी से चलेगी।