- श्रावस्ती में तीन बच्चे नहाने के दौरान नाले में डूबे
- दर्दनाक हादसे में दो बच्चों की मौत
- एक बच्चे को सुरक्षित बचाया, पुलिस जांच में जुटी
Two Children Died: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। दरअसल, नाले के साफ पानी में नहाते वक्त तीन बच्चे डूब गए। शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने तीनों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन दो बच्चों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गए, हालांकि एक बच्चे को बचा लिया गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों बच्चे के शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, बच्चों की मौत से दोनों के परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, इकौना थाना इलाके के रामपुर बनकट मौजा टंडवा महंथ गांव में सोमवार सुबह बरियार नाला में तीन बच्चे डूब गए। दो की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक बच्चे को आसपास के लोगों ने बचा लिया। बाद में स्थानीय लोगों ने नाले में डूबे दोनों बच्चों के शवों को भी निकाल लिया।
पानी की गहराई और बहाव तेज होने से बच्चे डूबे
बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह रामपुर बनकट मौजा टंडवा महंथ गांव की कुछ महिलाएं बरियार नाले से सटे सीताद्वार झील में पूजा अर्चना और सूर्य देव को अर्घ्य देने गई थीं। इसी दौरान गांव के ही तीन नाबालिग बच्चे निधाबांध पुल बरियार नाले के पास साफ पानी में नहाने लगे। पानी की गहराई और बहाव तेज होने की वजह से तीनों बच्चे डूबने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने तीनों बच्चों को बचाने की कोशिश की। लेकिन कामयाबी नहीं मिली।
पुल पर कोई रेलिंग न होने के कारण आए दिन दुर्घटना का खतरा
रामपुर बनकट के रहने वाले विकास (12) पुत्र अमरजीत और अनिल (11) पुत्र राजू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनिल पुत्र सत्यप्रकाश को पानी से सुरक्षित बचा लिया गया। इस संबंध में इकौना थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि, शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। लोगों ने बताया कि, गांव रामपुर को सेमगढ़ा से जोड़ने वाले एक मात्र पुल पर कोई रेलिंग न होने के कारण आए दिन दुर्घटना का खतरा बना रहता है। पुल के ऊपर का हिस्सा भी काफी जर्जर हो गया है। पुल से आमजन को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।