लखनऊ: श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के प्रमुख 82 साल के महंत नृत्य गोपाल दास ने सीने में दर्द और सांस फूलने की शिकायत की है। डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ के एक अस्पताल में रेफर कर दिया। उन्हें लखनऊ के मेंदाता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह आईसीयू में भर्ती है और उनकी हालत चिंताजनक है। मेंदाता अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने भाषा को बताया, 'सोमवार शाम को नृत्य गोपाल दास को थ्रोम्बोएंबोलिज्म के कारण भर्ती कराया गया है । इस बीमारी में पैर से खून का थक्का निकल कर फेफड़ों के रास्ते दिल में पहुंच जाता है। मंहत नृत्य गोपाल दास को आईसीयू में रखा गया है और डॉक्टरों का एक दल लगातार उनकी निगरानी कर रही है।' इससे पहले उन्हें अयोध्या के श्रीराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ के मेंदाता अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह अगस्त में कोरोना वायरस पॉजिटिव निकले थे और तब गुरुग्राम में अस्पताल में भर्ती कराए गए थे।
अयोध्या आंदोलन में महंत नृत्य गोपाल दास ने अहम भूमिका निभाई है। वे दशकों तक राम मंदिर आंदोलन के संरक्षक की भूमिका में रहे हैं। लगातार मंदिर निर्माण के लिए होने वाले कार्यों में अगुवा की भूमिका निभाते रहे। महंत नृत्य गोपाल दास सिर्फ राम जन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष नहीं, बल्कि कृष्ण जन्म भूमि न्यास के भी अध्यक्ष हैं।
उनके प्रभाव का अंदाजा इसस लगाया जा सकता है कि जब श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट बना तब उनका नाम नहीं था। इसके बाद हंगामा मचा और बाद में इस ट्रस्ट में इसके अध्यक्ष के तौर पर महंत नृत्य गोपाल दास को लाया गया।