लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव-2021 चार चरणों में होंगे। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को चुनाव तिथियों की घोषणा करते हुए बताया कि पहले चरण का मतदान 15 अप्रैल, दूसरे चरण की वोटिंग 19 अप्रैल और तीसरे एवं चौथे चरण का मतदान क्रमश: 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को होगा। पंचायत चुनाव के नतीजे 2 मई को आएंगे। खास बात यह है कि इसी दिन पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे भी घोषित होंगे। पंचायती राज विभाग ने सीटवार आरक्षण का काम पूरा कर लिया है। इसकी लिस्ट भी जारी कर दी गई है।
पहला चरण (First Phase)
पहले चरण के लिए नामांकन की तिथि 3 अप्रैल
नामांकन पत्रों की समीक्षा 5 अप्रैल
उम्मीदवारी वापस लेने की तिथि 7 अप्रैल
प्रतीक आवंटन की तिथि 7 अप्रैल
मतदान की तिथि 15 अप्रैल
मतगणना की तिथि 2 मई
दूसरा चरण (Second Phase)
दूसरे चरण के लिए नामांकन की तिथि 7 अप्रैल
नामांकन पत्रों की समीक्षा 9 अप्रैल
उम्मीदवारी वापस लेने की तिथि 11 अप्रैल
प्रतीक आवंटन की तिथि 11 अप्रैल
मतदान की तिथि 19 अप्रैल
मतगणना की तिथि 2 मई
तीसरा चरण (Third Phase)
तीसरे चरण के लिए नामांकन की तिथि 13 अप्रैल
नामांकन पत्रों की समीक्षा 16 अप्रैल
उम्मीदवारी वापस लेने की तिथि 18 अप्रैल
प्रतीक आवंटन की तिथि 18 अप्रैल
मतदान की तिथि 26 अप्रैल
मतगणना की तिथि 2 मई
चौथा चरण (Fourth Phase)
चौथे चरण के लिए नामांकन की तिथि 17 अप्रैल
नामांकन पत्रों की समीक्षा 19 अप्रैल
उम्मीदवारी वापस लेने की तिथि 21 अप्रैल
प्रतीक आवंटन की तिथि 21 अप्रैल
मतदान की तिथि 29 अप्रैल
मतगणना की तिथि 2 मई