लाइव टीवी

UP विधानसभा उपचुनाव के प्रचार में उतरे योगी, बोले- 'गुंडों की संपत्ति पर हमने चलवाया बुल्डोजर'

Updated Oct 22, 2020 | 18:31 IST

UP Legislative Assembly bye-election: उत्‍तर प्रदेश में विधान सभा उपचुनाव में प्रचार का आगाज हो गया है। इस दौरान बीजेपी की तरफ से प्रचार करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मैदान में उतरे।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspANI
UP Chief Minister Yogi Adityanath/यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्य बातें
  • उत्‍तर प्रदेश में विधान सभा उपचुनाव में योगी ने प्रचार की शुरुआत
  • बीजेपी आने से गुंडाराज खत्म हुआ-योगी आदित्यनाथ
  • सीएम योगी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला

लखनऊ : मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने उत्‍तर प्रदेश में विधान सभा उपचुनाव में प्रचार की शुरुआत गुरुवार को कर दी। पहली जनसभा से ही योगी ने अपने आक्रामक अंदाज में विरोधियों पर हमला बोला। पिछली सरकारों में ध्‍वस्‍त कानून व्‍यवस्‍था की चर्चा करते हुए योगी ने कहा कि भाजपा सरकार ने पश्चिम यूपी को गुण्‍डों, माफियाओं से मुक्‍त कराया। पिछली सरकारों के कार्यकाल में जो गुण्‍डे, बदमाश सत्‍ता के संरक्षण से व्‍यापारियों का शोषण करते थे, लोगों की जमीनों पर कब्‍जा कर लेते थे, वे आज अपनी जान की भीख मांग रहे हैं। इन गुण्‍डे मापिफयाओं की अकूत संपत्तियों पर हमने बुल्‍डोजर चलवाया है। योगी ने गुरुवार को बुलंदशहर,नौगांवा सादात और टुंडला विधान सभा क्षेत्र में जनसभाएं कीं।

प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह के साथ सीएम योगी ने बुलंदशहर की सदर विधान सभा से उपचुनाव की रैली का आगाज किया। वीरेंद्र सिंह सिरोही को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ योगी ने अपने भाषण की शुरुआत की तो उत्‍साहित भीड़ काफी देर तक जय श्री राम और  योगी....योगी़.... के नारे लगाती रही। योगी ने कहा कि 2017 में विधान सभा चुनाव के प्रचार की शुरुआत भी मैंने बुलंदशहर से की थी और कहा था कि भाजपा आएगी तो गुण्‍डा राज खत्‍म होगा। बेटियों की रक्षा होगी। परिणाम सामने है, सत्‍ता के संरक्षण में जो गुण्‍डे व्‍यापारियों का शोषण करते थे,जनता की जमीनों पर कब्‍जा करते थे और बेखौफ घूमते थे, आज उनके द्वारा हथियाई गई संपत्तियों पर बुल्‍डोजर चल रहा है। गुण्‍डे जान की भीख मांग रहे हैं।

बुलंदशहर की रैली के मंच से सीएम योगी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला। योगी ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष पीएफआई के लोगों से मिलने केरल जाते हैं। ये वही पीएफआई है जो देश भर में दंगों की श्रृंखला खड़ी करना चाहती है। उन्‍होंने कहा कि जाति के नाम पर राजनीति कर रहे लोग देश को कमजोर कर रहे हैं।   योगी बोले ये वही पश्चिम यूपी है जहां कांवड़ यात्रा नहीं निकलने दी जाती थी और कहा जाता था कि इससे दंगे हो जाएंगे। तब हमने कहा था कि हमारी सरकार आएगी तो कोई दंगा नहीं होगा,दंगा करने वालों को हम ठीक कर देंगे। अब कांवड़ यात्रा भी निकलती है और पुष्‍प वर्षा भी होती है। उत्‍तर प्रदेश को उत्‍तम प्रदेश बनाने के लिए भाजपा की सरकार काम कर रही है।

देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने हमेशा किसानों की चिंता की,लेकिन उनके नाम पर राजनीति करने वालों ने कभी किसानों के बारे में नहीं सोचा। पिछली सरकारों ने किसानों की चिंता की होती तो चीनी मिलों का विस्‍तारीकरण और आधुनिकीकरण हुआ होता। भाजपा सरकार में यह सारे कार्य तेजी से हो रहे हैं। चौधरी चरण सिंह के सपनों को साकार करने का काम भाजपा ही कर सकती है।

योगी ने कहा कि महाराजा महेंद्र प्रताप सिंह ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्‍वविद्यालय बनाने के लिए अपनी पूरी संपत्ति दान कर दी लेकिन उनके नाम की एक शिला भी नहीं लगी। अनुसूचित जाति,जनजाति के युवाओं को प्रवेश में हमेशा समस्‍या रही। आज भाजपा सरकार राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर उसी अलीगढ़ में विवि बनाने का काम कर रही है। सीएम ने कहा कि जातिवाद की राजनीति करने वालों को आइना दिखाइये। विपक्ष पर प्रहार करते हुए उन्‍होंने कहा कि कैराना और कांधला के व्‍यापारियों का पलायन कराने और मुजफ्फरपुर में दंगों की श्रृंखला खड़ी कर किसी निर्दोष सचिन और गौरव को मरवाने के लिए तुम्‍हारे जातिवादी नारे होते हैं।

पहले प्रदेश में पुलिस, शिक्षकों की भर्तियां निकलती भी थी तो भ्रष्‍टाचार करके भाई, भतीजे और जाति विशेष के लोगों में बांट दी जाती थी। हमारी सरकार में 1,37,000 भर्तियां हुई जिसमें ज्‍यादातर युवा पश्चिम यूपी के हैं। हमने जो कहा वह करके दिखाया है। चीनी मिल जो सपा ने बंद किया था उसे हमने चला कर दिखाया। बुलंदशहर में मेडिकल कालेज भी बनने जा रहा है। योगी ने कहा कि पिफल्‍म सिटी भी बुलंदशहर के बहुत करीब बन रही है। युवाओं को बड़ी संख्‍या में रोजगार मिलेगा।

टुण्‍डला और अमरोहा की जनसभा में योगी ने कहा कि झूठे मुकदमों में भाजपा कार्यकर्ताओं को बंद करने वाले लोग आज अपने कर्मों से जेल की सींखचों के पीछे पहुंच गए हैं। यूपी 24 करोड़ की आबादी का सबसे बड़ा प्रदेश है।  कोरोना काल में गरीबों को राशन देने का काम हो या फिर रोजगार, हर स्‍तर पर भाजपा सरकार ने रात दिन काम किया। टुण्‍डला में महिला डिग्री कालेज का निर्माण हो रहा है जो भाजपा के शासन काल में ही संभव हुआ। कश्‍मीर से धारा 370 समाप्‍त करने का काम पीएम मोदी के नेतृत्‍व में ही संभव हो सका। मोदी सरकार ने भारत की धरती से आतंकवाद के सफाये का काम किया है। योगी ने कहा कि भाजपा ही एक मात्र दल है जहां जमीन से जुड़े कार्यकर्ता को टिकट दिया जाता है,वही बाद में प्रधानमंत्री और मुख्‍यमंत्री भी बनता है।
 

Lucknow News in Hindi (लखनऊ समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।