प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। इसके बाद से ही सियासी गलियारों में यह चर्चा होने लगी कि शिवपाल भाजपा का दामन थाम सकते हैं। बता दें कि शिवपाल ने बीते बुधवार को करीब 25 मिनट तक सीएम आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। जिसके बाद से उनके भाजपा में जाने की चर्चाओं ने तूल पकड़ लिया। हालाँकि शिवपाल यादव के खेमे ने इसे मात्र शिष्टाचार भेंट बताया था । पर इसी बिच, शिवपाल ने ट्विटर पर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा पूर्व डेप्युटी सीएम दिनेश शर्मा को फॉलो कर के बीजेपी के प्रति अपना झुकाव भी जाहिर कर दिया। चलिए इस वीडियो में जानते हैं कि शिवपाल अगर बीजेपी में शामिल होते हैं तो उनको क्या पद दिया जा सकता है ? देखिये वीडियो..