- नवरात्रि के अंतिम दिन महानवमी को सीएम योगी ने गोरक्षनाथ मंदिर में किया 'कन्या पूजन'
- गोरक्षनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर ने मां भगवती दुर्गा के नौ रूपों का विधिवत पूजन किया
- इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि बालिकाओं की सुरक्षा के लिए योजनाएं चला रही सरकार
गोरखपुर : गोरक्षनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को नवरात्रि के अंतिम दिन महानवमी के मौके पर विधि-विधान एवं परंपरा के अनुरूप 'कन्या पूजन' किया। मुख्यमंत्री ने भगवती दुर्गा के नौ रूप की प्रतीक कन्याओं को अपने हाथ से प्रसाद खिलाया और दान-दक्षिणा देकर उन्हें विदा किया। गोरक्षनाथ मंदिर के महंत के रूप में योगी आदित्यनाथ हर साल नवरात्र के अंतिम दिन 'कन्या पूजन' करते हैं।
सीएम योगी ने 'कन्या पूजन' की महिमा बताई
इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि वर्ष में दो बार अवसर आता है जब हमें एहसास होता है कि मातृशक्ति का हमारी परंपरा में क्या महत्व है। उन्होंने कहा, 'मेरा सौभाग्य है कि गोरक्षपीठ की परंपरा अनुसार आज देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन हुआ।'
'प्रत्येक नागरिक को बेटियों के प्रति सोच बदलनी होगी'
उन्होंने कहा, 'भारत की सनातन धर्म की परम्परा में मातृशक्ति के भाव को समाहित किया गया है। मातृशक्ति के प्रति पवित्रता का भाव हर एक के मन मे आना चाहिए। यदि हम ऐसा करते हैं तो हमारी बेटियों बहनों के साथ यदा-कदा होने वाली घटनाऐं नही होंगी। प्रत्येक नागरिक को बेटियों, बालिकाओं के प्रति दृष्टिकोण बदलना होगा। समाज में उन्हें सबला बनाने के लिए सरकार उन्हें लगातार प्रयासरत है। एक बेटी पढ़ेगी और बढ़ेगी तो समाज को आगे ले जाएगी।'
बेटियों की सुरक्षा के लिए सरकार चली रही कार्यक्रम-सीएम
सीएम ने आगे कहा कि बेटियों की सुरक्षा के लिए किए जाने वाले कार्यक्रम हमको एक दिशा देते हैं। मिशन शक्ति के कार्यक्रम लगातार बालिकाओं को सबल बनाने के लिए चल रहे हैं। कन्या सुमंगला जैसे कार्यक्रम भी इसी दिशा के लिए आगे बढ़ रहे हैं। शारदीय नवरात्रि की और विजयदशमी पर्व की प्रदेशवासियों को हॄदय से बधाई। सभी सनातन धर्मावलंबी इसे मनाते हैं...सभी की मंगलमय कामना के साथ...सभी को बहुत शुभकामनाएं।'