लाइव टीवी

क्या आपको पता है? 2019 में मुंबई लोकल ट्रेन में रोज कितने मोबाइल फोन की हुई चोरी 

Updated Jan 28, 2020 | 20:39 IST

Mobile phone chori news : मुंबई के उपनगरीय रेल नेटवर्क में गत वर्ष प्रतिदिन कम से कम 66 मोबाइल फोन चोरी हुए जिनका कुल मूल्य 2.99 करोड़ रुपए आंका गया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspRepresentative Image
मुंबई लोकल ट्रेन में स्मार्टफोन की चोरी

मुंबई : मुंबई के उपनगरीय रेल नेटवर्क में गत वर्ष प्रतिदिन कम से कम 66 मोबाइल फोन चोरी हुए जिनका कुल मूल्य 2.99 करोड़ रुपए आंका गया है। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) द्वारा हाल ही में जारी आंकड़ों में यह खुलासा हुआ। उपनगरीय रेल नेटवर्क 350 किलोमीटर में फैला हुआ है। इस पर चलने वाली ट्रेनों में प्रतिदिन लगभग 80 लाख लोग यात्रा करते हैं।

आंकड़ों के अनुसार पिछले साल 17 जीआरपी पुलिस थानों में फोन चोरी के 24,010 मामले दर्ज हुए। इस हिसाब से ट्रेनों में प्रतिदिन औसतन 66 फोन चोरी हुए। वर्ष 2018 में 32476 फोन चोरी के मामले दर्ज किए गए।

गौरतलब है कि जीआरपी अधिकारियों के अनुसार फोन की बरामदगी की दर दस प्रतिशत से भी कम रही। जहां वर्ष 2019 में 2319 फोन बरामद किए जा सके वहीं, 2018 में केवल 2517 फोन ही मिल सके। कुल 5,724 व्यक्तियों को 2019 में फोन चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया जिनमें से 234 आरोपी नाबालिग थे।

Mumbai News in Hindi (मुंबई समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।