- महाराष्ट्र राज्य के तकरीबन 3,960 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं
- 46 पुलिस कर्मियो की मौत राज्य में अब तक हो हो चुकी है
- वहीं महाराष्ट्र राज्य में कोरोना वायरस से अब तक 5,893 मौतें हुई हैं
मुंबई:देश में कोरोना वायरस की सबसे ज्यादा मार झेल रहा महाराष्ट्र इस समय अपने पुलिस कर्मियों में कोरोना संक्रमण के संकट से भी जूझ रहा है बताया जा रहा है कि राज्य के तकरीबन 3,960 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, वहीं कोरोना के चलते 46 पुलिस कर्मियो की मौत राज्य में अब तक हो हो चुकी है वहीं पिछले 48 घंटों की बात करें तो इस दौरान 140 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस पॉजिटिव आए है जबकि एक की मौत हुई है।
पूरे राज्य में 2925 पुलिसकर्मी ठीक होकर घर भी जा चुके हैं और इसमें से कुछ पुलिसकर्मी अपनी हिम्मत से ड्यूटी पर भी वापस लौट चुके हैं वहीं 986 पुलिसकर्मी अभी भी कोरोना संक्रमित हैं बताते हैं कि इसमें 113 पुलिस अधिकारी हैं और 873 सिपाही हैं।
वहीं मुंबई की बात करें तो यहां कोरोना बेहद तेजी से फैल रहा है और मुंबई में आम लोगों के अलावा करीब 2349 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं, जिसमें से 31 की मौत भी इस घातक वायरस के चलते हो चुकी है।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से अब तक 5,893 मौतें
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 3,827 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,24,331 हो गई। विभाग के मुताबिक, महामारी से 142 मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 5,893 हो गई।दूसरी तरफ, 1,935 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिसके साथ ही राज्य में अब तक 62,773 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।स्वास्थ्य विभाग के बयान के मुताबिक, अब तक राज्य में 7,35,674 लोगों के नमूनों की जांच की गई।
राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 50.49 फीसदी है जबकि मृत्युदर 4.74 फीसदी है। इस बीच, बृह्नमुंबई महानगर पालिका के मुताबिक, मुंबई में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,269 नए मामले सामने आए, शहर में अभी तक कुल 64,068 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। संक्रमण से 114 मौत के मामलों के साथ ही अब तक 3,423 लोगों की मौत हुई है। इसके मुताबिक, शुक्रवार को कोविड-19 के 401 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। अब तक शहर के 32,257 मरीज ठीक हो चुके हैं।