लाइव टीवी

Maharashtra: बढ़ने लगा कोरोना का कहर, 5 महीने बाद आए 11,000 से ज्यादा मामले, 38 की हुई मौत

Updated Mar 07, 2021 | 23:41 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Coronavirus in Maharashtra: महाराष्ट्र में रविवार को संक्रमण के 11,141 नए मामले सामने आए, जिससे कुल मामले बढ़कर 22,19,727 हो गए, जबकि इस बीमारी से 38 लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या 52,478 हो गई

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
महाराष्ट्र में बढ़ रहे कोरोना वायरस के नए मामले

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस एक बार फिर डराने लगा है। राज्य में रविवार को कोविड 19 के 11,141 नए मामले सामने आए हैं। एक दिन में इतने ज्यादा मामले 5 महीने बाद आए हैं। संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 22,19,727 हो गए, जबकि इस बीमारी से 38 लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या 52,478 हो गई। सक्रिय मामलों की संख्या 97,983 हो गई है। 

राज्य में अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 20,68,044 हो गई है। राज्य में कोविड मरीजों के ठीक होने की दर अब 93.17 प्रतिशत है और मृत्यु दर 2.36 प्रतिशत है। वर्तमान में 4,39,055 लोग घर पर क्वारंटीन हैं और 4,650 लोग संस्थागत क्वारंटीन में हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय ने बताया कि देश के छह राज्यों में कोविड-19 के दैनिक नए मामलों में बढोतरी का रुझान लगातार जारी है। ये राज्य हैं- महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु। केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र और पंजाब में उच्च स्तरीय जन स्वास्थ्य टीमें भेजी हैं। 

केंद्र ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी का कारण महामारी के प्रति लोगों की उदासीनता और बीमारी का डर नहीं होना है। साथ ही उसने राज्य सरकार से कहा कि इसे लेकर कोताही नहीं बरतें। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव निपुण विनायक, राष्ट्रीय महामारी नियंत्रण केंद्र के उप निदेशक संकेत कुलकर्णी और राष्ट्रीय टीबी एवं श्वसन रोग संस्थान के प्रोफेसर आशीष रंजन की टीम द्वारा एक मार्च और दो मार्च को राज्य का दौरा करने के बाद केंद्र सरकार ने यह टिप्पणी की है।

Mumbai News in Hindi (मुंबई समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।