- मुंबईकरों को जल्द ही बड़ा तोहफा मिलेगा
- मुंबई में एसी का सफर जल्द होगा काफी सस्ता
- रेलवे बोर्ड का प्रस्ताव पास हुआ तो बचेगा काफी पैसा
Mumbai AC Local Trains: मुंबईकरों को जल्द ही बड़ा तोहफा मिल सकता है। मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को खुशखबरी मिलने वाली है। लोकल ट्रेन की AC में सफर करना और भी सस्ता होने जा रहा है। दरअसल, रेलवे बोर्ड ने प्रस्ताव दिया है कि मुंबई में एसी लोकल की सिंगल जर्नी का किराया कम किया जाए। रेलवे बोर्ड ने कहा है कि यह किराया मुंबई में चलने वाली मेट्रो ट्रेन के किराए के आधार पर तय किया जाए। ऐसे में रेलवे को किराया कम करने के साथ-साथ एसी लोकल की फ्रीक्वेंसी बढ़ाना भी होगा। लोकल ट्रेनों की संख्या कम होने की वजह से भी लोग एसी का मासिक पास बहुत कम निकालते हैं। जिससे यात्रियों की तरफ से एसी लोकल को बेहतर रिस्पॉन्स नहीं मिल पा रहा है।
गौरतलब है कि अगर रेलवे बोर्ड का अगर यह प्रस्ताव पास हो जाता है तो मुंबई के लोगों को एसी में सफर करने के लिए 10 रुपये से लेकर 80 रुपये तक खर्च करना पड़ सकता हैं। यानी किराए में भारी कटौती हो जाएगी। फिलहाल मौजूदा समय में यात्रियों को 65 रुपये से लेकर 220 रुपये तक किराया देना पड़ता है। लेकिन इस प्रस्ताव में सीजन टिकट के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
रेलवे कॉर्पोरेशन जारी करेगा टेंडर
रेलवे बोर्ड का कहना है कि पीक और नॉन पीक आवर्स में एसी ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। साथ ही लोगों को यात्रा करने में भी सुविधा होगी। इसके लिए मुंबई रेलवे विकास निगम जल्द ही 238 एसी ट्रेनों का टेंडर निकालेगी। इससे रेलवे और यात्रियों को सुविधा होगी।
देखिए किराए की लिस्ट
5 किमी - मौजूदा समय में 65 रुपये है। बोर्ड ने 10 रुपये का प्रस्ताव
10 किमी - मौजूदा समय में 65 रुपये है। बोर्ड ने 20 रुपये का प्रस्ताव
15 किमी - मौजूदा समय में 90 रुपये है। बोर्ड ने 30 रुपये का प्रस्ताव
20 किमी - मौजूदा समय में 135 रुपये है। बोर्ड ने 40 रुपये का प्रस्ताव
25 किमी - मौजूदा समय में 135 रुपये है। बोर्ड ने 50 रुपये का प्रस्ताव
30 किमी - मौजूदा समय में 175 रुपये है। बोर्ड ने 60 रुपये का प्रस्ताव
35 किमी - मौजूदा समय में 180 रुपये है। बोर्ड ने 70 रुपये का प्रस्ताव
40 किमी - मौजूदा समय में 190 रुपये है। बोर्ड ने 80 रुपये का प्रस्ताव
55 किमी - मौजूदा समय में 205 रुपये है। बोर्ड ने 80 रुपये का प्रस्ताव
65 किमी मौजूदा समय में 220 रुपये है। बोर्ड ने 80 रुपये का प्रस्ताव