मुंबई : मुंबई के भांडुप स्थित ड्रीम मॉल में गुरुवार रात भीषण आग लग गई। इस मॉल के सनराइज अस्पताल से धुंआ निकलता देखा गया। आग लगने की इस घटना में नौ लोगों के मारे जाने की खबर है। लोगों को बचाने के लिए राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। इस अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों का इलाज होता है। यहां कोरोना के 76 मरीजों को रखा गया था जिन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। आग इमारत की तीसरी मंजिल पर लगी। हालांकि अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ये मौतें कोरोना की वजह से हुई हैं। इससे पहले इस हादसे में दो लोगों के मारे जाने की बात कही गई।
रात 12.30 बजे लगी आग
डीसीपी प्रशांत कदम ने बताया कि मॉल में आग रात 12.30 बजे लगी। आग को बुझाने के लिए दमकल की 23 गाड़ियां मौके पर हैं। मुंबई की मेयर ने कहा कि आग किस वजह से लगी इसका पता नहीं चल पाया है। इस मामले में कार्रवाई होगी। कोरोना संक्रमित सहित 70 मरीजों को दूसरे अस्पताल में भेजा गया है।
मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया
आग लगने की जानकारी मिलने पर डेप्युटी म्यूनिसिपल कमिश्नर, बीएमसी के आपदा प्रबंधन के अधिकारी, नगर निगम के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। डीसीपी प्रशांत कदम ने बताया कि मरीजों को मुलुंड जंबो सेंटर और फोर्टिस अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है।