नई दिल्ली: महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस की जांच के लिए होने वाले आरटी पीसीआर टेस्ट के दाम 980 रुपए से घटाकर 700 रुपए करने की घोषणा की है। इस फैसले से पहले तक महाराष्ट्र में निजी प्रयोगशालाएं घर से नमूना संग्रह के लिए 1,800 रुपए लेती थी। अस्पतालों/क्लीनिकों, कियॉस्क और क्वारंटीन सेंटर से नमूनों को संग्रह करने की कीमत 1,400 रुपए थी। लैब में जाकर सैंपल देने पर 980 रुपए लिए जाते थे। महाराष्ट्र से पहले कई राज्यों ने भी आरटी पीसीआर टेस्ट के दामों में कमी की है।
झारखंड सरकार ने जानकारी दी कि झारखंड स्वास्थ्य विभाग ने निजी प्रयोगशालाओं में COVID-19 परीक्षण लागत को 800 रुपए से घटाकर 400 रुपए कर दिया है। घर पर आरटी पीसीआर टेस्ट की सुविधा का लाभ उठाने वाले मरीजों को 200 रुपए अतिरिक्त देने होंगे।
कई राज्यों ने घटाईं कीमतें
दिल्ली में कोरोना जांच के लिए आरटी पीसीआर टेस्ट की कीमत 800 है। राजस्थान में भी कोरोना संक्रमण की जांच की कीमतें 1400 रुपए से घटाते हुए 800 रुपए कर दी गईं। वहीं उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने आरटी-पीसीआर जांच की कीमत घटाकर 700 रुपए कर दीं। गुजरात सरकार ने भी निजी प्रयोगशालाओं में कोरोना वायरस के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट की कीमत 1,500 से घटाकर 800 रुपए कर दी।
ऐसी है कोरोना की स्थिति
इसके अलावा कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 3442 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 18,86,807 हो गई है। वायरस से 70 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 48,339 हो गई। ठीक होने वाले लोगों की संख्या 17,66,010 हो गई है। महाराष्ट्र में वर्तमान में 71,356 मरीजों का उपचार चल रहा है।
मुंबई में 521 नए मामले सामने आए जिससे महानगर में कोरोना मामलों की संख्या 2,91,634 हो गई है जबकि सात और लोगों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 10,991 हो गई है।