- करोड़ों रुपये ठगने वाले दो ठग भाइयों समेत 6 के खिलाफ केस
- टायर बदलने के कारोबार का झांसा दिया
- 9 साल से वयोवृद्ध से कर रहे थे ठगी
Mumbai Crime News: महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई यूं तो कई मामलों में प्रसिद्ध है लेकिन ये शहर अब ठगी का भी ठिकाना बनता जा रहा है। जिसकी पुष्टि इस बात से होती है कि जिले में हर रोज तकरीबन 5-8 मामले ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं यहां ठग अधेड़-बुजुर्गों को मुख्य रूप से निशान बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मुंबई से ठाणे में दर्ज किया गया है। यहां पुलिस ने महाठगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, ठाणे शहर में 71 वर्षीय बुजुर्ग को मोटी कमाई का झांसा देकर 1.28 करोड़ रुपये ठगने के आरोप में पुलिस ने दो भाइयों समेत छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
9 साल से कर रहे ठगी
आपको बता दें कि ठाणे के वर्तकनगर में एक बड़ी कंपनी के गाड़ियों के टायर बदलने के नाम पर दो सगे भाइयों ने एक बुजुर्ग से लगभग 1.28 करोड़ रुपये ठग लिए। उन दोनों ने बुजुर्ग को कंपनी में रुपये लगाकर ज्यादा पैसा देने का भरोसा दिया गया था। दोनों भाई बुजुर्ग को लगातार 9 साल तक टायर बदलने वाली कंपनी में पैसा लगाने के नाम पर ठगते रहे। वर्तकनगर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी और ठगी के मामले में मुख्य आरोपियों समेत छह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
6 के खिलाफ मामला दर्ज
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित ने शिकायत में आरोप लगाया कि उसे एक बड़ी कंपनी से जुड़े कारों के टायर बदलने के कारोबार से जुड़ने के लिए कहा गया। बदले में मोटी कमाई का भरोसा दिया गया। पिछले कुछ सालों से वह आरोपियों को कई बार लाखों रुपए दे चुका है। वर्तकनगर पुलिस के मुताबिक, बुजुर्ग साल 2013 से आरोपी को रुपए दे रहा है। जब उसे लाभ या निवेश का कोई पैसा वापस नहीं मिला तो उसने पुलिस में शिकायत दी। आरोपी दो भाइयों समेत कुछ 6 के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।