मुंबई : मुंबई के कांदिवली इलाके से दिल को दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक वर्कशॉप से 45 वर्षीय शख्स और उसकी दो नाबालिग बेटियों का शव बरामद किया गया है। घटना के पीछे वजह वित्तीय संकट को बताया जा रहा है। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस मामले की छानबान में जुटी है।
यह घटना कांदिवली (पश्चिम) में लालजी पाड़ा इलाके की है, जहां मेटल वर्कशॉप में 45 वर्षीय शख्स का शव फंदे से लटका मिला। वहीं, उसकी आठ और 12 साल की दो बेटियां अचेत अवस्था में पड़ी मिलीं, जिन्हें बाद में मृत घोषित कर दिया गया। मृतक शख्स की पहचान असगर अली जब्बार के तौर पर की गई है।
बेटियों के साथ वर्कशॉप पर गया था शख्स
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) जोन XI, विशाल ठाकुर ने बताया कि इस शख्स की चार बेटियां थीं। गुरुवार शाम वह अपनी दो बेटियों को वर्कशॉप पर ले आया, जबकि दो अन्य को पत्नी के साथ घर पर छोड़ दिया। खोजबीन के दौरान मौके से सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने वित्तीय समस्याओं के कारण यह गंभीर कदम उठाने की बात कही।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह तीनों की खुदकुशी की मामला है या पिता ने ही अपनी दोनों नाबालिग बेटियों को मारने के बाद खुदकुशी कर ली। पुलिस इसकी जांच कर रही है कि दोनों लड़कियों की मौत कैसे हुई। पुलिस को मौके से जो सुसाइड नोट मिला है, उसमें खराब वित्तीय हालत के कारण लोन चुकाने में अक्षम होने की बात कही गई है।