लाइव टीवी

पति की गाड़ी में दूसरी औरत को देखकर भड़की महिला, ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी में बीच सड़क किया हंगामा [Video]

Updated Jul 15, 2020 | 13:55 IST

Mumbai news: मुंबई में एक महिला ने जैसे ही अपने पति की गाड़ी में किसी दूसरी औरत को देखा, उसका गुस्‍सा भड़क गया। उसने वाहन का पीछा किया और सिग्‍नल पर गाड़ी के रुकते ही हंगामा मचा दिया।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
पति की गाड़ी में दूसरी औरत को देखकर भड़की महिला, बीच सड़क कर दी पिटाई
मुख्य बातें
  • मुंबई में एक महिला ने बीच सड़क अपने पति की पिटाई कर दी
  • दरअसल, पति की गाड़ी में दूसरी महिला को देखकर वह भड़क गई
  • हालांकि उसने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज नहीं कराई

मुम्बई : दक्षिणी मुम्बई में एक दम्पति का घरेलू विवाद उस समय सड़क पर पहुंच गया, जब पेडर रोड पर महिला अपने पति की कार रोक कर उसके बोनट पर चढ़ गई, जिससे भीड़भाड़ वाली इस सड़क पर यातायात भी प्रभावित हुआ। पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार शाम की है। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

सिग्‍नल पर महिला ने किया हंगामा

अधिकरी ने बताया कि अपने पति की कार में दूसरी महिला को बैठा देख, महिला ने वाहन का पीछा किया। पति की गाड़ी पेडर रोड सिग्नल पर रुकते ही पत्नी ने चिल्लाना शुरू कर दिया और फिर कार के बोनट पर चढ़ गई और अपनी चप्पल विंडशील्ड पर मारना शुरू कर दिया। वह अपने पति और उसके साथ बैठी महिला को गाड़ी से उतरने को कह रही थी और पुलिस की मदद के लिए भी चिल्ला रही थी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महिला के बीच सड़क पर कार को रोकने से कुछ देर के लिए सड़क पर एक ओर जाम लग गया। हालांकि वहां मौजूद यातायात कर्मी ने दूसरे वाहनों को वहां से निकालने की कोशिश जारी रखी। थोड़ी देर बाद यातायात पुलिस ने दम्पति से उनकी कारों को फुटपाथ के पास लगाने को कहा।

पति के खिलाफ नहीं दी शिकायत

वीडियो में देखा गया कि पति के कार से उतरते ही महिला ने उसे मारना शुरू कर दिया और उसे अपनी कार के पास ले गई। इसके बाद वह पति की कार की ओर दौड़ी और उसमें मौजूद महिला को बाहर खींचने की कोशिश करने लगी लेकिन वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसे रोक दिया।

पुलिस ने बताया कि दम्पति को बाद में गामदेवी पुलिस थाने ले जाया गया, जहां महिला ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया। अधिकारी ने बताया कि यातायात नियम तोड़ने और अपनी कार को बीच सड़क पर छोड़ कर यातायात बाधित करने के आरोप में महिला पर जुर्माना लगाया गया है।

Mumbai News in Hindi (मुंबई समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।