लाइव टीवी

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की पहल, अब ऑनलाइन होगी सामुदायिक केंद्र की बुकिंग, जानें कैसे

Updated Jun 14, 2022 | 13:52 IST

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने दो खास पहल की हैं। इनमें पहली पहल है कि, अब ग्रेटर नोएडा के सामुदायिक केंद्र ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। साथ ही प्राधिकरण दफ्तर आने के लिए विजिटर पास भी अब ऑनलाइन हो गया है।

Loading ...
अब ऑनलाइन होगी सामुदायिक केंद्र की बुकिंग
मुख्य बातें
  • ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की दो पहल
  • सामुदायिक केंद्र की अब होगी ऑनलाइन बुकिंग
  • विजिटर पास भी बनेंगे ऑनलाइन

Greater Noida News: दिल्ली से सटे यूपी के ग्रेटर नोएडा में प्राधिकरण की सभी सेवाओं को आवंटियों के लिए सेल्फ सर्विस मोड में लाने की मुहिम के तहत दो और सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है। ग्रेटर नोएडा के निवासी अब सामुदायिक केंद्रों की बुकिंग घर बैठे अपने कंप्यूटर से कर सकेंगे। इसके साथ ही प्राधिकरण दफ्तर में प्रवेश के लिए विजिटर पास भी अब ऑनलाइन बना सकेंगे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह ने इन दोनों ऑनलाइन सेवाओं का शुभारंभ किया। 

गौरतलब है कि, ग्रेटर नोएडा में मौजूदा समय में 12 सामुदायिक केंद्र बने हैं। अब तक इन सामुदायिक केंद्रों की बुकिंग संबंधित वर्क सर्किल से होती थी। लोगों को इसके लिए दफ्तर आना पड़ता था। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह के निर्देश पर अब इसे भी ऑनलाइन कर दिया गया है। अब लोग ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट www.greaternoidaauthority.in पर जाकर सामुदायिक केंद्रों को बुक कर सकते हैं।

कैसे करें बुकिंग

बुकिंग के लिए वेबसाइट पर ’कम्युनिटी सेंटर बुकिंग’ के नाम से लिंक दिया गया है। इस पर क्लिक करते ही ’अलॉटी, सिटीजन और जीएनआईडीए स्टाफ’ का विकल्प खुल जाएगा। रजिस्ट्रेशन करते ही लॉग इन और पासवर्ड बन जाएगा, जिसके जरिए आप बुकिंग कर सकते हैं। भुगतान और पंजीकरण स्लिप भी वहीं से प्राप्त हो जाएगी, जिसे आप प्रिंट भी कर सकते हैं। इसी तरह प्राधिकरण में प्रवेश के लिए विजिटर पास भी अब ऑनलाइन कर दिया है। अब पास के लिए प्राधिकरण के काउंटर पर लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। ई-पास अपने कंप्यूटर पर घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। इसका भी लिंक ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर विजिटर मैनेजमेंट सिस्टम के नाम से दिया गया है, जिस पर क्लिक करते ही यूजर नेम व पासवर्ड का ऑप्शन आ जाएगा। इसे भरकर क्लिक करने पर ई-पास बन जाएगा। आप इसका प्रिंट ले सकते हैं। 

ई-पास भी प्राधिकरण में प्रवेश के लिए निर्धारित समयावधि (सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक) के लिए ही मान्य होगा। सीईओ सुरेन्द्र सिंह ने ग्रेटर नोएडावासियों से इन ऑनलाइन सेवाओं को यूज करने की अपील की है। इस दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ अदिति सिंह, एसीईओ दीप चंद्र और एसीईओ अमनदीप डुली सहित सभी वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।