- बसे कमजोर और सबसे भ्रष्ट CM रहे हैं नीतीश कुमार: चिराग पासवान
- बिहार चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले नीतीश पर हमलावर हुए चिराग
- 10 तारीख के बाद नीतीश कुमार तेजस्वी के सामने नतमस्तक होते दिखेंगे- चिराग
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए केवल एक ही चरण का मतदान बचा है ऐसे में प्रचार अभियान के साथ-साथ आरोप- प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है। सात नवंबर को अंतिम चरण के मतदान से पहले लोकजनशक्ति पार्टी (लोजपा) के मुखिया चिराग पासवान ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है। चिराग पासवान ने कहा, 'जिस प्रधानमंत्री जी को आप (नीतीश कुमार) कोसते नहीं थक रहे थे आज उनके साथ मंच पर नतमस्तक होते नहीं थक रहे हैं। ये कुर्सी के प्रति आपका प्रेम और लालच दिखाता है। 10 तारीख के बाद ये तेजस्वी के सामने नतमस्तक होते दिखेंगे।'
नीतीश कुमार सबसे भ्रष्ट
मीडिया से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा, 'सबसे कमजोर और सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री आप (नीतीश कुमार) ही हैं। ना आप अपने कार्यों को केंद्र सरकार से करा पा रहे हैं और ना आप समस्याओं का हल प्रदेश में कर पा रहे हैं। हर चीज में एक एक्सक्यूज आपके पास रहता है कि ये केंद्र सरकार का है, ये तो इलेक्शन कमीशन का मामला है, ये तो राज्यपाल के तहत मामला आता है। अगर सारी चीजें दूसरों को करनी है तो फिर आप इस कुर्सी पर बैठे क्यों हैं? क्यों पिछले 15 साल से आप कुर्सी पर चिपक कर बैठे हैं।'
पीएम के सामने नतमस्तक हो रहे हैं नीतीश
चिराग ने आगे कहा, 'जिस प्रधानमंत्री को आप कोसते हुए नहीं थक रहे थे आज उनके मंच पर हाथ जोड़कर, नतमस्तक होकर आप थक नहीं रहे हैं, उनका आशीर्वाद लेते नहीं थक रहे हैं। ये दिखाता है कि आपका प्रेम और लालच कुर्सी के प्रति कितना बड़ा है। आज अपनी सारे भूल कर नतमस्तक हो रहे हैं और 10 तारीख के बाद ये तेजस्वी के सामने नतमस्तक होते दिखेंगे। लालू जी के सामने भी ये चले जाएंगे, रांची तक, क्योंकि इन्हें पता लग जाएगा कि एनडीए के सामने तो इनकी सरकार बनेगी नहीं। ये मुख्यमंत्री बनेगी नहीं, तो रांची जाएंगे मुख्यमंत्री बनने के लिए।'
राहुल के बयान पर दी प्रतिक्रिया
वहीं राहुल गांधी मोदी वोटिंग मशीन से नहीं डरते पर चिराग पासवान न कहा, 'मैं उनके बयान पर टिप्पणी नहीं करूंगा,लेकिन जब-जब कांग्रेस या महागठबंधन के लोग EVM पर सवाल उठाते हैं तो इसका मतलब होता है कि उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली है क्योंकि ये सवाल वो वहां नहीं उठाते जहां उनकी सरकार बनी है।' बिहार विधानसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण के तहत अब तक 135 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुके हैं जबकि तीसरे और अंतिम चरण के तहत शनिवार को 78 सीटों पर मतदान होने हैं। मतों की गिनती 10 नवंबर को होगी।