- परसा बाजार के कुरथौल गांव की घटना
- 27 वर्षीय सोनी कुमारी के पति से पुलिस कर रही पूछताछ
- तीन दिन पहले सास के साथ महिला का जमकर हुआ था विवाद
Patna Crime News: पटना शहर के परसा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरथौल गांव में 27 साल की महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका सोनी कुमारी अपने सास और ससुर के ऊपर आवासीय घर को अपने नाम करने का दबाव डाल रही थी। इस पर ससुर और सास लगाकार इंकार कर रहे थे।जिस दिन सोनी ने आत्मघाती कदम उठाया, उस दिन उसका अपने ससुर और सास के साथ विवाद हुआ था।
घटना के समय घर में सास-सुसर और सोनी का भाई मौजूद था। शोर मचने पर स्थानीय लोग आए और दरवाजा तोड़कर रूम में घुसे एवं सोनी के शव को फंदे से उतारा। इसके बाद लोगों ने पुलिस को फोन करके सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है।
पंचायत कराकर सास-बहू के विवाद को कराया गया था शांत
घटना के बाबत थानेदार माशूक अली का कहना है कि मृतका के पति चंदन से पूछताछ चल रही है। फिलहाल फर्दबयान नहीं आया है। इधर, गांव के लोगों का कहना है कि सोनी कुमारी बराबर अपने सास-ससुर पर यह दबाव डाल रही थी कि वह अपना दो मंजिला मकान उसके नाम पर लिख दें। इस बात पर तीन दिन पहले सास के साथ उसका जमकर विवाद हुआ था। तब गांव के लोगों ने सास और बहू के बीच पंचायत कराकर मामले को शांत करवा दिया था। हालांकि इसके बाद भी सोनी नहीं मानी।
तीन माह पहले देवर ने की थी आत्महत्या
गांव के लोगों ने बताया कि सोनी के देवर कुंदन सिंह ने तीन महीने पहले ही जहर खाकर जान दी है। उसकी एक बेटी है, जो चंदन के साथ रह रही है। यह बात भी सोनी को पसंद नहीं थी। पत्नी के रवैये से परेशान होकर चंदन ने अपने साले सोनू सिंह को यहां बुलाया था। सोनू ने अपने परिजनों को सोनी द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने की जानकारी दे दी है।