Bihar Panchayat Election Result 2021: बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में वोटों की गिनती लगभग पूरी हो गई है। वोटों की गिनती शुक्रवार को सुबह 8 बजे शुरू हुई थी। अधिकांश नए उम्मीदवार चुनाव जीते हैं। रिटायर डीएसपी, एमबीए पास युवा उम्मीदवार और मनरेगा मजदूर मुखिया बने। जबकि बिहार की उप-मुख्यमंत्री रेणु देवी के भाई जिला परिषद के चुनाव हार गए। पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, सरपंच और पंच के 6 पदों के लिए वोटिंग हुई थी। दूसरे चरण मे 21,131 पदों के लिए मैदान में 71,467 उम्मीदवार थे।
बक्सर जिले में राजपुर की बारुपुर पंचायत लीलावती मुखिया पद का चुनाव जीत गई हैं उन्होंने निवर्तमान मुखिया दीपिका देवी को हराया है वहीं जहानाबाद के घोसी प्रखंड में जिला परिषद भाग एक की सीट से अजय सिंह ने जीत हासिल की है,जमुई के अलीगंज में अधा पंचायत में प्रधान पद पर हिना कौसर ने जीत हासिल की है वहीं घोसी प्रखंड की भारथु पंचायत से हेमंत शरण उर्फ कुंदन मुखिया पद के लिए चुने गए हैं।
बक्सर, भोजपुर, पटना, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, बेगूसराय, जहानाबाद और अरवल जिलों में ज्यादातर पुराने मुखिया चुनाव हार गए हैं। जिला परिषद और पंचायत समितियों में भी बदलाव की लहर है।