पटना : बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने शनिवार को कहा कि एमएलसी सीट को लेकर भाजपा और जेडीयू में सहमति बन गई है। डिप्टी सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उनकी, भूपेंद्र यादव, संजय जैसवाल की बैठक हुई। इस बैठक में एमएलसी सीटों पर सहमति बनी। प्रसाद ने कहा कि इन सीटों को लेकर कोई विवाद नहीं था बल्कि विमर्श चल रहा था। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द एनडीए के दो घटक दल भाजपा और जेडीयू के नेता इसकी घोषणा करेंगे। दोनों दलों के बीच सब कुछ ठीक-ठाक है और कहीं कोई विवाद नहीं है। एमएलसी की सीटें क्या वीआईपी और हम को भी दी जाएंगी, इस सवाल को डिप्टी सीएम टाल गए।