- पटना में संगीन वारदात, पत्नी कोरोना पॉजिटिव निकली को पति ने की हत्या
- आरोपी शख्स रेलवे का कर्मचारी है, इस समय पुलिस की गिरफ्त से बाहर
- पटना पुलिस का दावा बहुत जल्द आरोपी गिरफ्त में होगा।
पटना। मरीजों की सांस पर कोरोना का वायरस भारी है। यह वायरस इतना घाती है कि संबंधों का भी खून हो जा रहा है। अगर ऐसा ना होता तो पटना से दिल दहलाने वाली खबर का हम जिक्र नहीं कर रहे होते। पटना के रहने वाले एक रेल कर्मचारी अतुल लाल को जब पता चला कि उनकी पत्नी कोविड पॉजिटिव हैं तो उन्होंने जो किया वो सोचने के लिए मजबूर करता है कि क्या रिश्ते की डोरी इतनी कमजोर थी। अतुल लाल ने अपनी पत्नी का गला काट दिया और अपने अपार्टमेंट की छत से कूद कर भाग गया।
पुलिस का कहना है कि अतुल लाल को जब यह पता चला कि उसकी पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तो वो परेशान हो गया। वो अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने की योजना बनाने लगा और एक दिन मौका देखकर अपने ओम अपार्टमेंट में पत्नी की सिर काटा और खुद बचने की जुगत में छत से कूद गया। फिलहाल वो पुलिस की गिरफ्त से बाहर है लेकिन बहुत जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
बता दें कि बिहार से ही एक ऐसा दर्दनाक मामला सामने आया जिसमें एक सरकारी शिक्षक ने अपने कोरोना पॉजिटिव पिता को बीच रास्ते में ही छोड़कर भाग गया। इससे भी बड़ी बात यह है कि एंबुलेंस वाले ने उस कोरोना पीड़ित शख्स को बीच रास्ते में उतार कर भाग गया। किसी तरह से पीड़ित की पत्नी की गुहार मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन तक पहुंची। उसके बाद पीड़ित को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।लेकिन उसकी मौत हो गई।