- बिहार में वोटिंग से पहले जमकर हो रही बयानबाजी
- तेजस्वी के निशाने पर बने हुए हैं नीतीश कुमार
- बीजेपी ने आरजेडी पर लगाया जात-पात करने का आरोप
नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने एक जनसभा में कहा कि लालू जी के शासन में गरीब सीना तान के बाबू साहब के सामने चलते थे, जो कर्मचारी काम करेगा उसे सम्मान मिलेगा, जो गलत काम करेगा उसे सजा मिलेगी। इस पर बीजेपी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि RJD ने आज रोहतास की सभा में सवर्ण जातियों के बारे आपत्तिजनक टिप्पणी की है। आरजेडी ने ऊंची जातियों के 10% आरक्षण का भी विरोध किया था।
सुशील मोदी ने कहा, 'नेता प्रतिपक्ष ने सवर्ण जातियों को गाली देते हुए जो बातें कही हैं वो बहुत निंदाजनक हैं। आरजेडी की पूरी राजनीति सवर्णों को गाली देने की रही है। इनकी पूरी राजनीति भूरा बाल साफ करने की रही है, यानी भूमिहार, राजपूत ब्राह्मण और कायस्थ का खात्मा कर दो। ये अब फिर जात-पात की राजनीति कर रहे हैं।'
रोहतास में तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम को एक और मौका क्यों दिया जाए जो रोजगार नहीं दे पाए और गरीबी को मिटाने में नाकाम रहे। जब प्रवासी फंस गए, तो उनका हेलिकॉप्टर कहां था? तब नीतीश जी ने कहा, आप जहां हैं, वहीं रहिए।'
नीतीश ने किया पलटवार
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर में सकरा विधानसभा क्षेत्र में रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'बिहार में अपराध कम हो गया है क्योंकि राज्य सरकार अब 23वें नंबर पर है। सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, हम केवल काम में दिलचस्पी रखते हैं, खुद के प्रचार में नहीं। जिनके पास कोई ज्ञान या अनुभव नहीं है, वे अपने सलाहकारों के कहने पर मेरे खिलाफ बोल रहे हैं। हमें अभियान में दिलचस्पी नहीं है, हम भाई-भतीजावाद के बारे में चिंतित हैं। हम पूरे बिहार को एक परिवार के रूप में मानते हैं लेकिन कुछ लोगों के लिए केवल रिश्तेदार ही उनका परिवार है।'