- पुणे महानगर पालिका का अब तक का सबसे बड़ा बजट हुआ पेश
- इस साल नागर निगम की आय में 500 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है
- पीएमसी की स्थाई समिति ने इस बार 7300 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी थी
Pune Mahanagar Palika: इस वर्ष पुणे महानगर पालिका का अब तक का रिकॉर्ड बजट पेश हुआ है, जो 8 हजार 592 करोड़ रुपये का है, इस साल निगम की आय 5400 रुपये हो गयी है, जिसमे पूंजी और विकास कार्यों के लिए 2,740 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है और जलापूर्ति परियोजना के लिए 662 करोड़ और जल निकासी परियोजना के लिए 307 करोड़ दिया गया है।
45 से 47 प्रतिशत फीसदी कर जमा हुए
पुणे नगर निगम का वर्ष 2022-23 का बजट आयुक्त द्वारा प्रस्तुत कर दिया गया है। इस साल का बजट 8 हजार 592 करोड़ होगा। यह पिछले वर्ष की तुलना में 942 करोड़ रुपये की वृद्धि है। सूत्रों का कहना है कि यह इतिहास का सबसे बड़ा बजट है। बजट में पूंजी और विकास कार्यों के लिए 2,740 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, वहीं जलापूर्ति परियोजना के लिए 662 करोड़ और जल निकासी परियोजना के लिए 307 करोड़। इस साल निगम की आय 5400 करोड़ पहुंच गई है। कुल व्यय में 500 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है, जिसमें राजस्व व्यय के लिए 4,700 करोड़ रुपये और विकास कार्यों के लिए 3,900 करोड़ रुपये हैं।
पैसे की कमी बनेगी परेशानी का कारण
पैसों की तंगी की वजह से इस बार के बजट में पीएमसी के कमिश्नर किस प्रकार से संतुलन बनाएंगे यह देखना काफी दिलचस्प होगा। पीएमसी की स्थाई समिति ने इस बार 7300 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी थी, लेकिन कोरोना महामारी और लॉकडाउन ने इस पर पानी फेर दिया। इसकी वजह से आय के सभी स्रोत कई महीनों तक बंद हो गए थे। जिससे नगर निगम को काफी नुक्सान भी हुआ था।