- इन ट्रैफिक पोस्ट पर बैंककर्मी भी होंगे मौजूद
- पोस्ट पर वाहन चालक जमा करवा सकेंगे चालान राशि
- बैंक अधिकारी चालान के लिए मशीन भी लगाएंगे
Ranchi Traffic Rules: रांची में वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों का पालन कराने के लिए अब नई योजना बनाई गई है। इसके तहत शहर में ई-चालान ट्रैफिक पोस्ट बनाए जाएंगे। इन ई-चालान ट्रैफिक पोस्ट पर ट्रैफिक जवान और बैंक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इन पोस्टस पर उन वाहन चालकों से जुर्माना वसूला जाएगा, जो ट्रैफिक नियम तोड़ते हैं। यहां वह अपना उस दिन का चालान जमा करने के साथ पुराना जुर्माना भी भर सकेंगे।
फिलहाल शहर में ट्रायल के रूप में कुछ चौकों पर ई-चालान ट्रैफिक पोस्ट बनाए जाएंगे। इनमें सर्जना चौक, अरगोड़ा चौक, सुजाता चौक, लालपुर चौक, कचहरी चौक एवं कांटाटोली चौक पर ई-चालान ट्रैफिक पोस्ट बनाए जाएंगे।
आरटीए ने प्रस्ताव बनाकर परिवहन विभाग को सौंपा
बता दें ई-चालान ट्रैफिक पोस्ट का प्रस्ताव बनाकर आरटीए ने परिवहन विभाग को सौंपा है। ताकि यातायात नियम तोड़ने वाले वाहन चालक ऑन द स्पॉट चालान जमा कर सकें। परिवहन विभाग से मंजूरी मिलने के बाद इसे शहर में लागू कर दिया जाएगा।
2021 से जमा हो रहा ऑनलाइन चालान
दरअसल, शहर में ऑनलाइन चालान साल 2021 से ही जमा किया जा रहा है। यातायात नियम तोड़ने वाले वाहन चालक ऑनलाइन चालान जमा भी कर रहे हैं पर बैंक के स्तर पर अपडेट नहीं हो रहा है। इस वजह से वाहन चालकों के चालान पेंडिंग दिख रहे हैं।
50 से अधिक वाहन चालकों ने की शिकायत
चालान पेंडिंग दिखाए जाने से परेशान होकर 50 से अधिक चालकों ने ट्रैफिक पुलिस कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी। इन सभी का कहना था कि उन लोगों ने ऑनलाइन चालान जमा कर दिया है, लेकिन अब भी वह बकाया दिखा रहा। इसके बाद विभाग ने ई-चालान ट्रैफिक पोस्ट बनाने का निर्णय लिया। अब परिवहन विभाग से प्रस्ताव की मंजूरी मिलने का इंतजार है। विभागीय मंजूरी मिलने के बाद इस व्यवस्था को लागू कर दिया जाएगा।