- 2021 में मेष राशि पर बरसेगी शनि देव की कृपा
- मूंगा रत्न इस राशि के लोगों के लिए फलदायी है
- मार्च तक का समय स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने का है
Mesh Rashifal 2021 : ज्योतिष की प्रथम राशि मंगल आत्मबल व वैभव का प्रतीक है। मंगल पराक्रम देता है। इस राशि के जातक अत्यंत विद्वान तथा पराक्रम के धनी होते हैं। मंगल जमीन, वाहन, सम्पत्ति, विद्या तथा ऐश्वर्य प्रदान करता है। कर्क, सिंह,मीन तथा धनु राशियां इसकी मित्र राशियां हैं। इस राशि के लोग राजनीति व प्रशासन की उच्च सेवा में होते हैं। इस राशि के लोग सेना व पुलिस में बहुत बड़े पदों को सुशोभित करते हैं। पॉलिटिक्स और एडमिनिस्ट्रेशन की ऊंचाइयों को प्राप्त करते हैं। बहुत अच्छे आर्किटेक्ट ,डाक्टर तथा वकील होते हैं। इस राशि का शुभ रत्न है मूंगा। इस राशि के जातक न्यायिक अधिकारी या प्रशासन में बड़े पदों पर विराजमान होते हैं।
जानें 2021 मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा (Aries yearly horoscope 2021)
1. स्वास्थ्य : 15 फरवरी तक स्वास्थ्य बेहतर नहीं करेगा। 15 मार्च से 15 जून तक आपकी हेल्थ विगत महीनों की तुलना में बेहतर रहेगी।हार्ट व शुगर संबंधी रोगों सहित बीपी के रोगी सावधानी जून से अगस्त के मध्य अवश्य बरतें।15 सितंबर से 15 नवम्बर तक का समय बहुत बेहतर है। बुजुर्ग लोग स्वास्थ्य पर ध्यान देंगे। मार्च तक का समय सचेत रहने का है।
2. जॉब : इस वर्ष व्यवसाय बेहतर रहेगा। मार्च से सितंबर तक का समय बेहतर है। आईटी, मीडिया तथा बैंकिंग से सम्बद्ध लोगों के लिए यह वर्ष अत्यंत श्रेयष्कर होगा। जॉब में उन्नति होगी। अप्रैल से सितंबर तक का समय बहुत बेहतर है। अप्रैल से नवम्बर के मध्य जॉब चेंज या प्रोन्नति के अवसर प्राप्त होंगे। निष्कर्षतः यह वर्ष आपके आर्थिक विकास के लिए बहुत ही अच्छा रहेगा। जॉब में प्रोमोशन व स्थान परिवर्तन का संयोग बनेगा। इस वर्ष 15 अगस्त से 15 सितंबर तक जॉब में परेशानी आ सकती है।
3. लव लाइफ : इस वर्ष आपकी लव लाइफ शानदार रहेगी। 14 अप्रैल के बाद यही प्रेम प्रसंग विवाह में बदल सकता है। दाम्पत्य जीवन में 15 जून से नवम्बर तक का समय जीवनसाथी के नाम से संम्पत्ति लेने का रहेगा। दाम्पत्य जीवन मे मार्च तक कोई समस्या आ सकती है।
4. आर्थिक स्थिति : मार्च तक का समय प्रतिकूल है। आर्थिक दृष्टि से यह वर्ष 15 अप्रैल के बाद बहुत बेहतर रहेगा। यह वर्ष जून से नवम्बर के मध्य धन देगा। आपकी आर्थिक स्थिति बहुत ही शानदार रहेगी। जमीन, मकान या वाहन खरीदने के संयोग अप्रैल से नवम्बर के मध्य रहेगा। जमीन व वाहन क्रय करने का समय है। इस वर्ष सितंबर से 15 दिसम्बर के मध्य जमीन क्रय करने का संयोग बनेगा।
5. शुभ समय : मई से नवम्बर तक का समय शानदार है। 15 मई से अगस्त तक तथा फिर अक्टूबर का समय आर्थिक दृष्टिकोण से बहुत ही अच्छा रहेगा।
6. उपाय : शिव उपासना करें। माता दुर्गा को प्रसन्न करें। प्रतिदिन सिद्धिकुंजिकास्तोत्र का पाठ करें। माता पिता का आशीर्वाद प्राप्त करें। प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा का 108 बार पाठ करें। प्रत्येक मंगलवार को लाल फलों व गेंहू का दान करें । मंगल के बीज मंत्र का जप करें। मसूर की दाल का दान करें। स्वर्ण में मंगलवार को अनामिका में मूंगा धारण करें। एक बेल लगाएं।