- अप्रैल से बनेंगे धन प्राप्ति के योग
- बीपी व शुगर है तो खास सावधानी बरतें
- हर बुधवार को गाय को पालक जरूर खिलाएं
Mithun Rashifal 2021 : मिथुन राशि ज्योतिष की तृतीय राशि है। मिथुन का स्वामी बुध होता है। इस राशि के जातक बैंकिंग व प्रबंधकीय सेवा में उच्च पदों की प्राप्ति करते हैं। उच्च वित्तीय व न्यायिक सेवाओं में होते हैं। पत्रकारिता में उच्च पदों को प्राप्त करते हैं। प्रशासनिक सेवाओं में जाते हैं। मिथुन का भी स्वामी बुध है। वृष, तुला, मकर और कुम्भ इसकी मित्र राशियां हैं। कन्या का भी स्वामी बुध ही है। इस राशि के लोग राजनीतिक पार्टी के बड़े नेता, मन्त्री तथा बहुत अच्छे पार्टी प्रवक्ता भी होते हैं। मिथुन राशि का 2021 का राशिफल निम्नवत है
जानें 2021 मिथुन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा (Gemini yearly horoscope 2021)
1. स्वास्थ्य : मार्च तक हेल्थ में थोड़ी प्राब्लम रहेगी। 15 अप्रैल के बाद स्वास्थ्य सुख बेहतर हो जाएगा। स्किन प्राब्लम तथा न्यूरो प्राब्लम की संभावना रहेगी।जिनको बीपी या शुगर में दिक्कत रहती है वो लोग फरवरी तथा जून में सावधानी बरतेंगे।
2. जॉब : इस वर्ष आप मई के बाद जॉब में उन्नति करेंगे। इस वर्ष जॉब में जून से अगस्त के मध्य प्रोमोशन का सौभाग्य प्राप्त होगा। सितम्बर से 15 अक्टूबर तक आईटी व मीडिया में काम करने वालों को बदलाव के अवसर मिलेंगे।
3. लव लाइफ : युवाओं को प्रेम में सफलता मिलेगी तथा प्रेम विवाह में बदलेगा। अविवाहित लोगों के विवाह के मार्ग प्रशस्त होंगे। वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा। मार्च व जून माह का समय विवाद का हो सकता है। जीवन साथी के स्वास्थ्य के प्रति भी अगस्त से अक्टूबर तक सावधान रहना होगा।
4. आर्थिक स्थिति : फरवरी तक थोड़ी आर्थिक परेशानी रहेगी। अप्रैल के बाद धन प्राप्ति के सुखद संयोग बनेंगे। व्यवसाय के लिए 15 अप्रैल के बाद का समय बेहतर है। अगस्त व सितम्बर में जमीन या मकान क्रय करेंगे।मई से अगस्त के मध्य वाहन भी खरीद सकते हैं। इस वर्ष स्वर्ण तथा हीरे के आभूषण भी लेंगे। फरवरी तक धन का व्यय भी ज्यादा होगा। धन का निवेश रियल स्टेट में होगा।
5. शुभ समय : मार्च से मई फ़िर 15 सितम्बर से 15 नवम्बर तक आर्थिक उन्नति है।15 जून से अगस्त तक हर तक का समय बहुत श्रेयष्कर है।
6. उपाय : प्रतिदिम श्री सूक्त का पाठ करें। हर बुधवार को गाय को पालक खिलाएं। मूंग का दान करें। बुध व शनि के बीज मंत्र का जप करें। अन्न दान करते रहें।