Garlic Bread Recipe Video: कभी-कभी जल्दी में ब्रेकफास्ट बनाने का समय नहीं मिलता है, इसलिए हम आपके लिए लाए हैं झटपट तैयार होने वाला 'चीज़ गार्लिक टोस्ट'। ये कुछ ही मिनट में तैयार किया जा सकता है। बच्चों के अलावा, इसे बड़े भी खूब पसंद करते हैं। यह नॉर्मल ब्रेड बटर या ब्रेड से ही बनने वाले सैंडविच से काफी अलग है। इसे कम समय में और घर पर मौजूद सामग्री से आसानी से बना सकते हैं। इसे तवे या ओवन में आप बना सकते हैं और ये समय भी काफी बचाता है। इस गार्लिक ब्रेड में सबकी भूख बढ़ाने की क्षमता होती है, जो आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। इसे बनाने में सादे हॉट डॉग रोल और मक्खन वाले हर्बड गार्लिक स्प्रेड का प्रयोग किया जाता है। ध्यान रखें कि आप इसे करारे होने तक बेक करें, जिससे ज्यादा खुशबू आएगी और स्वाद भी काफी बढ़ेगा।
सामग्री: 2 हॉट डॉग रोल(टेढ़े कटे हुए), 2चम्मच लहसुन का पेस्ट, 1/4 कप पिघला हुआ मक्खन
गार्लिक ब्रेड बनाने की आसान विधि: सबसे पहले हम हॉट डॉग रोल को काट लेंगे। अब एक बॉउल में बटर लेंगे उसमें पिसा हुआ लहसुन डालकर मिक्स करेंगे। इसके बाद, हरा धनिए मिक्स करके बटर तैयार कर लें। इसमें आपको नमक नहीं डालना है, क्योंकि बटर पहले से ही नमकीन होता है। अब तैयार बटर को टोस्ट पर लगाएंं, अच्छी तरह लगाने के बाद इस पर चीज़ डालकर ओवन में 10 मिनट तक 200 डिग्री सेल्सियस पर पकाएंगे। अगर ओवन नहीं है, तो इसे आप तवे पर भी पका सकते हैं। 10 मिनट बाद, इसे ओवन से निकाल लें और चिली फ्लैक्स डाल कर सर्व करें। इसे चाय, दूध या कॉफी के साथ नाश्ते के रूप में खा सकते हैं।