लाइव टीवी

Cheese Garlic Bread Recipe: घर पर ऐसे बनाएंगे चीज गार्लिक ब्रेड, तो बच्चे कभी नहीं करेंगे बाहर खाने की जिद

Updated Jun 14, 2022 | 14:09 IST

Cheese Garlic Bread Recipe: बच्चों को आजकल पिज्जा और पास्ता के साथ चीज गार्लिक ब्रेड भी बहुत पसंद आने लगा है। अगर आपके बच्चे चीज गार्लिक ब्रेड खाने की जिद करते रहते हैं तो घर पर यह स्वादिष्ट रेसिपी जरूर ट्राई करें।

Loading ...

Cheese Garlic Bread Recipe In Hindi: घर पर चीज गार्लिक ब्रेड बनाने के लिए सबसे पहले दो कप मैदा में एक टीस्पून ओरेगानो और 1 टीस्पून नमक डाल कर मिक्स करें। अब इस मिश्रण में 3 टेबलस्पून ड्राई यीस्ट, 2 टीस्पून चीनी, एक और आधा कप पानी डालकर गूंथ लें। अब इस पर 2 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल डालें और अच्छी तरह से गुथें फिर एक घंटे के लिए ढककर रख दें। अब एक बाउल में 1 कप ग्रेटेड चीज, 1 टीस्पून ओरेगानो, 1 टीस्पून चिल्ली फ्लेक्स, आधा कप उबले हुए काॅर्न, 1 टीस्पून गार्लिक पाउडर डालें और मिक्स कर लें। अब आटे की लोई बनाकर उसे बेल लें। अब बीच में चीज मिश्रण की स्टफिंग करें। उंगली की मदद से किनारों को अच्छी तरह से दबा दें और फिर ब्रश की मदद से इस पर एग वाइट लगाएं और ओरेगानो और चिल्ली फ्लेक्स स्प्रिंकल कर दें। चाकू की मदद से अब इसके बीच में कट लगाएं। इसे बेक करने के लिए सबसे पहले कढ़ाई में ढेर सारा नमक डालें फिर एक कटोरी या ग्लास के ऊपर प्लेट में कच्चा चीज गार्लिक ब्रेड रखें और 20 मिनट तक कम आंच में बेक होने दें।

Also Read: Pineapple Chutney Recipe: शरीर में ठंडक बनाए रखने के लिए गर्मी में खाएं अनानास की चटनी, ये रही रेसिपी