Whole Wheat Cake Recipe In Hindi: घर पर होल व्हीट केक (Whole Wheat Cake Recipe) बनाने के लिए सबसे पहले (Whole Wheat Cake Recipe At Home) कुछ डाइजेस्टिव कुकीज को क्रश कर लें फिर उसमें बटर डाल कर मिलाएं। अब केक के छोटे मोल्ड्स में कुकीज के पेस्ट से बेस बनाएं और 2 से 3 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें। अब इस वीडियो को देख कर मिल्कमेड पेस्ट को तैयार करें। एक बार जब मिल्कमेड पेस्ट तैयार हो जाए तब इसे एक पाइपिंग बैग में डाल दें। अब कुकीज के बेस पर कटे हुए केले रखें और मिल्कमेड पेस्ट को इसके ऊपर डालें। फिर क्रीम को भी मिल्कमेड बेस पर डाल दें। इसके बाद केक के ऊपर चॉकलेट को गार्निश करें। लीजिए आपका बिना बेक किया हुआ होल व्हीट केक तैयार है।