नई दिल्ली : देश के जाने माने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में नौकरी पाने का सपना हर मेडिकल की पढ़ाई करने वाला युवा देखता है। हालांकि इस संस्थान में हर तरह की नौकरियां हैं। यह जरूरी नहीं है कि आपके पास मेडिकल की डिग्री हो तभी आप आवेदन कर सकते हैं। एम्स दिल्ली ने 214 पदों पर भर्तियां निकाली है और अगर आप भी इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार हैं तो AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर 19 नवंबर, 2020 के पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
किन-किन पदों पर हो रही भर्तियां
एम्स दिल्ली में कुल 214 पदों पर भर्ती हो रही है, जिनमें वेटर्निटी ऑफिसर, ड्राइवर, जूनियर इंजीनियर, रिसेप्शनिस्ट, तकनिशीयन, जूनियर फोटोग्राफर, सांइटिस्ट, लाइब्रेरियन, प्रोग्रामर, टेक्निकल असिस्टेंट, फिजिकल ट्रेनर इंस्ट्रक्टर आदि पद शामिल हैं।
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए आपको AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर जाकर रिक्रूटमेंट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें। फिर फॉर्म भर कर फोटो और डॉक्युमेंट्स अटैच कर आवेदन करें।
यहां पढ़ें नोटिफिकेशन
इन तारीखों का रखें ध्यान
आवेदन करने की तारीख 21 अक्टूबर 2020 से शुरू हो चुकी है।
आवेदन की अंतिम तारीख 19 नवंबर 2020 है।
आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये है।
SC/ST/EWS कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपये तय किया गया है।
ऐसे होगा चयन
ग्रुप ए, ग्रुप बी, ग्रुप सी हर ग्रुप के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया अलग-अलग है।
ग्रुप A के पदों के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करेंगे उनका चयन इंटरव्यू के बाद होगा।
ग्रुप B और C के लिए चयन ऑनलाइन कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट के आधार पर होगा।
जरूरी बात
हर पोस्ट के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है, इसलिए आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें।