लाइव टीवी

CISF Fireman Constable Recruitment 2022: सीआईएसएफ में कांस्‍टेबल पद के लिए निकली बंपर भर्ती, 1149 पदों के लिए मांगे गए आवेदन

Updated Jan 29, 2022 | 07:18 IST

CISF Fireman Constable Recruitment 2022 : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने कांस्‍टेबल व फायरमैन के लिए आवेदन मांगे है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू होगी। इस प्रक्रिया के जरिए 1149 रिक्‍त पदों को भरा जाएगा।

Loading ...
CISF Fireman Constable Recruitment 2022
मुख्य बातें
  • कांस्‍टेबल व फायरमैन के पदों पर निकली भर्ती
  • ऑनलाइन पंजीकरण 29 जनवरी से हो रहे शुरू
  • आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं अप्‍लाई

CISF Fireman Constable Recruitment 2022: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कांस्टेबल / फायर पद पर बंपर भर्ती निकाली है। इस प्रक्रिया के जरिए 1149 रिक्‍त पदों को भरा जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 29 जनवरी 2022 यानि आज से शुरू होगी। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 04 मार्च 2022 होगी। इसमें 12वीं पास वाले आवेदन कर सकते हैं। 

अप्‍लाई करने के लिए आवेदकों को सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.in पर जाना होगा। शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (PST), दस्तावेज़ सत्यापन (DV) के तहत लिखित परीक्षा और चिकित्सा के लिए बुलाया जाएगा। 

पात्रता एवं शैक्षिक योग्‍यता 
1.
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक विज्ञान विषय के साथ 12वीं पास होना चाहिए। 
2.आवेदक की आयु 18 से 23 वर्ष तक होनी चाहिए। 
3.भर्ती प्रक्रिया में हिस्‍सा लेने के लिए शारीरिक मानक पर भी खरा उतरना चाहिए। इसके लिए आवेदक की ऊंचाई - 170 सेमी और छाती -80-85 सेमी होनी चाहिए। 

कैसे करें आवेदन 

  • सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने के लिए सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.in पर लॉग इन करें।
  • एक नया पेज खुलेगा, यहां  "नया पंजीकरण" बटन पर क्लिक करें। 
  • अब अपना मूल विवरण भरें और अतिरिक्त संपर्क विवरण और घोषणा भरें।
  • इसके बाद फॉर्म सबमिट करें। 

कितना मिलेगा वेतन
फायरमैन व कांस्‍टेबल पद के लिए चयनित उम्‍मीदवारों को इसमें वेतन स्तर-3 के आधार पर दिया जाएगा। जिसके तहत उन्‍हें (21,700-69,100 रुपये) मिलेंगे।