- हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के जरिये होगी 4322 पदों पर बंपर भर्ती
- उम्मीदवार 16 अगस्त से पहले आवेदन करें
- इच्छुक छात्र hssc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
HSSC Haryana Recruitment 2021 : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने बंपर वैकेंसी निकाली हैं। जारी नोटिफिकेशन के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती होगी, पदों की कुल संख्या 4322 है, जिनमें प्रयोगशाला परिचारक, पर्यवेक्षक महिला, पर्यवेक्षक महिला (स्नातक) और सब-इंस्पेक्टर जनरल इत्यादि शामिल हैं। ऐसे में जो युवा एचएसएससी की विज्ञप्ति का इंतजार कर रहे थे, उनके पास बेहतरीन मौका है। इन पदों पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in के माध्यम से केवल ऑनलाइन आवेदन शुरू किए जाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2021 है।
कैसे करें आवेदन
इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन मान्य किए जाएंगे। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट hssc.gov.in पर विजिट करना होगा। यहां होम पेज पर उन्हें 'लॉगइन' बटन के साथ साथ 'अप्लाई ऑनलाइन' का भी विकल्प दिखाई देगा।
उम्मीदवार चाहें तो इस लिंक http://www.recruitment-portal.in/adv152019.html के जरिये भी सीधे आवेदन प्रक्रिया तक पहुंच सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें
HSSC Haryana Recruitment 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं।
- आवेदन की अंतिम तिथि: 16 अगस्त 2021
- शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 18 अगस्त 2021
hssc haryana recruitment 2021 eligibility criteria
शैक्षणिक योग्यता
HSSC Haryana Recruitment 2021 के तहत अलग अलग पदों पर भर्ती की जाएगी। शैक्षणिक योग्यता पदों के अनुसार अलग अलग है, जारी विज्ञप्ति के तहत 10वीं, 12वीं, स्नातक और परास्नातक किए हुए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में आप अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार, पद का चुनाव कर सकते हैं।
आयु सीमा
पदों के अनुसार जैसे योग्यता अलग अलग निर्धारित है वैसे ही आयु सीमा भी अलग अलग है। इन पदों के लिए 17 से 42 वर्ष, जबकि कुछ पदों पर 25 से 50 तक के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। यदि उम्मीदवार हरियाणा एसएससी भर्ती 2021 आधिकारिक नोटिफिकेशन देखना चाहते हैं तो आप सीधे इस लिंक https://www.hssc.gov.in/hssccms/uploads/publicnotice/34045-Re-activate%20notice%20(1).pdf पर क्लिक करें।
hssc haryana recruitment 2021 vacancy details
बता दें, यदि किसी उम्मीदवार को वैकेंसी को लेकर भ्रम है, तो जान लें कि आयोग ने यह वैकेंसी नवंबर 2019 में निकाली थी, लेकिन कोरोना जैसी बीमारी की वजह से आगे की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया था। इसलिए अब दोबारा से आवेदन मंगाए जा रहे हैं।