- पीएफआरडीए (PFRDA Recruitment 2021) दिल्ली में नौकरी का मौका, ऑफिसर ग्रेड 'ए' के पदों पर होगी भर्ती
- स्नातक व परास्नातक उम्मीदवार वेबसाइट www.pfrda.org.in/ के माध्यम से कर सकते हैं आवेदन
- PFRDA Recruitment 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो कि 16 सितंबर तक चलेगी।
PFRDA Recruitment 2021 : पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण ( Pension Fund Regulatory and Development Authority OR PFRDA) दिल्ली ने विज्ञप्ति जारी करके ऑफिसर ग्रेड 'ए' (असिस्टेंट मैनेजर) के पदों पर आवेदन मंगाए हैं। कुल 7 अलग अलग स्ट्रीम (जैसे फाइनेंस एंड अकाउंट्स, आईटी, इकोनॉमिक्स इत्यादि) में भर्ती की जाएगी, पदों की कुल संख्या 14 है, जिन पर केवल ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन के लिए विंडो खुल चुके हैं, इच्छुक उम्मीदवार PFRDA की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pfrda.org.in/ से आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
PFRDA Officer Grade ‘A’ Recruitment 2021 Eligibility - शैक्षणिक योग्यता
जैसा कि बताया है कि 7 अलग अलग स्ट्रीम के तहत भर्ती की जाएगी, और इन्हींं स्ट्रीम के अनुसार अलग अलग योग्यता भी मांगी गई। कुछ के लिए स्नातक जबकि ज्यादातर के लिए मास्टर डिग्री की मांग की गई है। इसके लिए आप नोटिफिकेशन देखें।
PFRDA Officer Grade ‘A’ Recruitment 2021 notification — नोटिफिकेशन और आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pfrda.org.in/ पर जाएं। होमपेज पर 'News and Events' नाम के बॉक्स में नोटिफिकेशन सर्च करें, और उस पर क्लिक कर दें।
PFRDA Recruitment 2021 के तहत आवेदन के लिए भी आपको यही प्रोसीजर फॉलो करना होगा, 'News and Events' नाम के बॉक्स में आपको 'Apply Online' नाम का लिंक दिखाई दे जाएगा। इस पर क्लिक करते ही आपको रजिस्ट्रेशन के लिए 'Click here for new registration' नाम का ऑप्शन दिखाई देगा, जहां आपको पहले पंजीकरण करना होगा।
PFRDA Officer Grade ‘A’ Recruitment 2021 Important dates
इन पदों के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं।
- आवेदन की अंतिम तिथि: 16 सितंबर, 2021
- फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 16 सितंबर, 2021
PFRDA Officer Grade ‘A’ Recruitment 2021 Age Limit - आयु सीमा
PFRDA Recruitment 2021 के तहत 30 वर्ष तक के युवा ऑफिसर ग्रेड 'ए' (असिस्टेंट मैनेजर) के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
- अनारक्षित/ जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के लिए 800 रुपये
- एससी/ एसटी/ महिला वर्ग और विकलांग वर्ग के लिए निशुल्क
PFRDA Officer Grade ‘A’ Recruitment 2021 Selection Process — चयन प्रक्रिया
Pension Fund Regulatory and Development Authority द्वारा जारी विज्ञप्ति के तहत आवेदकों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। यह परीक्षा दो फेज में पूरी की जाएगी, जिसके लिए तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है।