मुख्य बातें
- प्रसार भारती द्वारा जारी विज्ञप्ति के तहत प्रोग्रामर, मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपर और सॉफ्टवेयर टेस्टर बनने का मौका
- यह नियुक्तियां अनुबंधन के आधार पर की जाएंगी, आधिकारिक वेबसाइट prasarbharati.gov.in है।
- इन पदों पर 35 वर्ष तक के उम्मीदवार कर सकते हैं।
Prasar Bharti Recruitment 2021: प्रसार भारती ने विज्ञप्ति जारी करके Engagement of Programmer/ Mobile Application Developer/ Software Tester के पदों पर आवेदन मंगाए हैं। हालांकि यह भर्ती अनुबंध के आधार पर होगी।
Prasar Bharti Recruitment 2021 Eliibility/Salary - शैक्षणिक योग्यता
- प्रोग्रामर के लिए बीटेक व प्रोग्रामिंग में सर्टिफिकेट व तीन साल का अनुभव
- वेतनमान: 33500 से 40000 रुपये प्रति माह
- मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपर के लिए सॉफ्टवेयर इंजी में स्नातक व तीन साल का अनुभव
- वेतनमान: 37500 से 45000 रुपये प्रति माह
- सॉफ्टवेयर टेस्टर के लिए कंप्यूटर साइंस या संबंधित क्षेत्र में स्नातक व तीन साल का अनुभव
- वेतनमान: 37500 से 45000 रुपये प्रति माह
उम्मीदवार संबंधित जानकारी के लिए Prasar Bharati Official website prasarbharati.gov.in पर जा सकते हैं।
सीधे नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें - Prasar Bharti recruitment 2021 Notification
Prasar Bharti Recruitment 2021 Age Limit - आयु सीमा
इन पदों पर 35 वर्ष से अधिक उम्र के उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते हैं।
Prasar Bharti Recruitment 2021 Selection Procedure - चयन प्रक्रिया
आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा/ साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।