- रीट परीक्षा पास करने वालों के लिए सुनहरा मौका
- राजस्थान शिक्षा विभाग ने निकाली बंपर भर्ती
- सामान्य एवं विशेष शिक्षकों के लिए निकाली गई वैकेंसी
REET 2022 3rd Grade Teacher Online Form Notification: अगर आप शिक्षक की नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। दरअसल राजस्थान शिक्षा विभाग ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( रीट ) 2021 पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए थर्ड ग्रेड शिक्षकों के पदों के लिए बंपर भर्ती निकाली है। इसके तहत करीब 32000 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। इच्छुक और योग्य आवेदक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
राजस्थान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूल अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 के लिए अभ्यर्थी 9 फरवरी तक आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 32 हजार पदों में 31 हजार पद सामान्य शिक्षक और एक हजार विशेष शिक्षकों के लिए हैं। कुल पदों में लेवल वन के 15500 और लेवल टू के 16500 पद हैं।
राजस्थान शिक्षक भर्ती 2021 में प्राथमिक शिक्षक- गैर अनुसूचित क्षेत्र के 11940 पद और अनुसूचित क्षेत्र 3560 पद भरे जाएंगे। इसी प्रकार से उच्च प्राथमिक शिक्षा में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 13865 और अनुसूचित क्षेत्र के 2635 पद भरे जाएंगे।
प्राथमिक स्तर I टीजीटी के लिए पात्रता
- उम्मीदवार जिन्होंने अपना 10+2 इंटरमीडिएट 50% अंकों के साथ पूरा किया है और प्रारंभिक शिक्षा / विशेष शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा हो।
- उम्मीदवार जिन्होंने एनसीटीई मानदंड 2002 के अनुसार 45% अंकों के साथ 10+2 इंटरमीडिएट और प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा पूरा कर लिया हो।
- जिन उम्मीदवारों ने 50% अंकों के साथ 10+2 इंटरमीडिएट पूरा किया है और 4 साल की बी.एल.एड डिग्री हो।
उच्च प्राथमिक स्तर II पीजीटी के लिए पात्रता
- उम्मीदवार जिन्होंने 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री और प्रारंभिक शिक्षा / विशेष शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा पूरा कर लिया हो।
- उम्मीदवार जिन्होंने 50% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री / मास्टर डिग्री पूरी की है और बी.एड परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
- उम्मीदवार जिन्होंने 45% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री पूरी की है और एनसीटीई मानदंड 2002 के अनुसार बी.एड परीक्षा उत्तीर्ण की है।
- जिन उम्मीदवारों ने अपना 10+2 इंटरमीडिएट 50% अंकों के साथ पूरा किया है और 4 साल की बी.एलईडी डिग्री / बीए बीएड / बीएससी बीईडी की डिग्री हो।
कितना लगेगा आवेदन शुल्क
शिक्षक पद के लिए आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ताओं को एक निर्धारित आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। ये अलग अलग श्रेणी के अनुसार है। सामान्य वर्ग व राज्य के बाहर के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। वहीं ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एमबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) के लिए ये 70 रुपये है। जबकि दिव्यांग एवं राजस्थान के एससी, एसटी, सहरिया वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 60 रुपये तक की गई है।