लाइव टीवी

Sarkari Naukri & Results 2020: सरकारी नौकरियों के शानदार अवसर, कई विभागों ने बढ़ाई आवेदन की अंतिम तिथि

Updated May 21, 2020 | 14:59 IST

Sarkari Naukri-Results 2020: सरकारी नौकरी पाने का ख्वाब कई लोग देखते हैं। हम आपको बताते हैं कि किस विभाग में सरकारी नौकरियां निकली हैं और आवेदन की अंतिम तिथि क्या है।

Loading ...
Sarkari Naukri (सरकारी नौकरी) 2020
मुख्य बातें
  • इन विभागों में चल रही हैं भर्तियां
  • वकीलों के लिए तेलंगाना हाई कोर्ट में निकली वैकेंसी
  • पदों की कुल संख्य 87 है

Sarkari Naukri (सरकारी नौकरी) 2020, Sarkari Naukri Results 2020: सरकारी विभागों में लगातार नई नौकरियां निकल रही हैं। इतना ही नहीं, कई विभागों ने तो आवेदन की अंतिम तिथि को भी बढ़ा दिया है। दरअसल लॉकडाउन के चलते अगर आप आवेदन न कर पाएं हों तो अब आराम से एप्लाई करें। हम आपको बताते हैं विभिन्न विभागों में निकलीं अलग-अलग भर्तियों के बारे में...

तेलंगाना हाई कोर्ट: तेलंगाना उच्च न्यायालय में 87 पदों के लिए आवेदन मंगवाएं गए हैं। ये भर्तियां सिविल जज के खाली पदों के लिए की जा रही हैं। पहले इसके आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई 2020 थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 15 जून 2020 कर दिया गया। इन पदों पर आवेदन की लिए उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 25 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए।

UPRVNL: उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने 353 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को कंप्यूटर पर टेस्ट देना होगा, जो 3 घंटे का होगा। इन भर्तियों के लिए पहले आवेदन की अंतिम तिथि 6 मई थी और उससे पहले 6 अप्रैल थी। लेकिन लॉकडाउन के चलते इसकी आखिरी तारीख को बढ़ाकर 25 मई कर दिया गया है।

सांख्यिकी मंत्रालय: भारत सरकार ने सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के तहत कई भर्तियां निकाली हैं। इसमें चीप कंसल्टेंट, सीनियर कंसल्टेंट, जूनियर कंसल्टेंट और यंग प्रोफेशनल के विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून, 2020 है। कुल 50 पदों पर नौकरियां निकाली गई हैं। इससे संबंधित आवश्यक सूचना इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

RGSSH: राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल दिल्ली में एसोसिएट प्रोफेसर, स्टाफ नर्स, असिस्टेंट प्रोफेसर समेत कई पदों पर भर्तियां निकली हैं। अलग-अलग पदों के लिए भिन्न-भिन्न शैक्षिक योग्यता हैं, जिसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 मई 2020 है।

कर्नाटक वन विभाग: कर्नाटक वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड के लिए सरकारी नौकरी के अवसर हैं। विभाग ने 339 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष तक होने चाहिए। 12वीं पास कर चुके उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसकी अंतिम तिथि पहले 15 मई थी, जिसे अब बढ़ाकर 15 जून 2020 कर दिया गया है। अधिक जानकारी के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

CPCB: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने कई पदों पर 48 भर्तियां निकाली हैं। इसमें साइंटिस्ट-बी, सीनियर टेक्नीशियन, जूनियर टेक्नीशियन, जनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट जैसे पद शामिल हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 5 मई, 2020 से शुरू हो गई। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 मई, 2020 है। ज्यादा जानकारी के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट cpcb.nic.in पर जाएं।

ईस्ट कोस्ट रेलवे: ईस्ट कोस्ट रेलवे ने 561 ज्यादा पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सबसे रोचक बात यह है कि आवेदकों को बगैर किसी परीक्षा के आयोजन के ये नौकरी दी जाएगी। पद के लिए 10वीं पास से लेकर डिप्लोमा होल्डर और विशेष विषयों के साथ स्नातक(ग्रेजुएट) लोग आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 मई 2020 है। आवेदन के लिए किसी तरह का शुल्क देय नहीं है। 

KPSC: कर्नाटक पब्लिक सर्विस कमीशन ने 1279 पदों के लिए नियुक्तियां निकाली हैं। यहां जूनियर असिस्टेंट/सेकंड डिविजन असिस्टेंट (RPC) के लिए 1080 पद और जूनियर असिस्टेंट/सेकंड डिविजन असिस्टेंट (HK) के लिए 199 पद हैं। पहले इसके आवेदन की अंतिम तिथि 9 अप्रैल थी, जिसे अब बढ़ाकर 1 जून, 2020 कर दिया गया है। इसमें 21400 से 42000 रुपये तक प्रति माह सैलरी दी जाएगी।

Bihar Recruitment 2020: बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग ने कई पदों पर नौकरी निकाली है जिसके लिए योग्य उम्मीदवार 27 मई, 2020 तक आवेदन भेज सकते हैं। 163 पद पर निकाली गई ये नौकरी सिटी मैनेजर की पोस्ट के लिए है। इसके लिए 40 हजार रुपये तक सैलरी दी जाएगी।