- कर्मचारी चयन आयोग ने 25000 से ज्यादा पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की थी।
- आवेदन का आखिरी मौका आज है, रात 11:30 से पहले आवेदन करें।
- उम्मीदवार ssc.nic.in से कर सकते हैं आवेदन, नहीं बढ़ाई जाएगी अंतिम तिथि
SSC GD Constable 2021: SSC GD Constable के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बड़ी महत्वपूर्ण खबर है। यदि आपने अभी तक एसएससी यानी कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली भर्ती परीक्षा के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है तो जल्द करें, क्योंकि आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 है, आज के बाद आवेदन प्रक्रिया बंद हो जाएगी। ऐसे में जो भी लोग अभी तक किसी वजह से आवेदन से चूक गए हैं, वे कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से आज ही आवेदन कर लें।
बता दें, कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इस परीक्षा के माध्यम से 25,271 कांस्टेबल और राइफलमैन के पदों पर भर्ती की जानी है। इसमें पुरुषों के 22424 पद हैं, जबकि महिलाओं के 2847 पद हैं।
SSC GD Constable 2021 Eligibility - शैक्षणिक योग्यता
एसएससी जीडी कांस्टेबल 2021 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का 10वीं पास होना जरूरी है।
- एसएससी जीडी कांस्टेबल के लिए आवेदन की अंतिम तिथि: 31 अगस्त 2021
- ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 02 सितंबर, 2021
- ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि: 04 सितंबर 2021
- चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि (बैंक के कार्य समय के दौरान): 07 सितंबर
SSC GD Constable 2021 Notification/Pdf - नोटिफिकेशन ऐसे देखें
- ssc.nic.in पर जाएं।
- Latest News नाम के कॉलम में देखें, यहां आपको विज्ञप्ति से संबंधित जानकारी मिल जाएगी।
SSC GD Constable 2021 How to Apply - आवेदन ऐसे करें
SSC GD Constable के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन मान्य किए जाएंगे। उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं। यहां पहले रजिस्ट्रेशन करें फिर लॉगइन करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
SSC GD Constable 2021 Age Limit - आयु सीमा
SSC GD Constable के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 23 वर्ष (1 अगस्त, 2021) के बीच होनी चाहिए।
SSC GD Constable 2021 Application Fee - आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को 100 रुपये जमा करना होगा। महिला वर्ग, एससी, एसटी और एक्ससर्विसमैन के लिए आवेदन निशुल्क है।
SSC GD Constable 2021 Salary - वेतनमान
लेवल 3 के तहत 21700-69100 रुपये
नोट: आधिकारिक विज्ञप्ति में सलाह दी गई है कि अंतिम तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी, इसलिए 31 अगस्त तक इच्छुक उम्मीदवार जरूर से आवेदन कर लें।