लाइव टीवी

CRPF Recruitment 2021: 12वीं पास के लिए हेड कांस्टेबल बनने का मौका, ऑफलाइन मोड से करें आवेदन

Updated Sep 30, 2021 | 18:12 IST

CRPF Head Constable Recruitment 2021: The Central Reserve Police Force (CRPF) ने हेड कांस्टेबल (मिनिस्टेरियल) के कुल 38 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। 12वीं पास उम्मीदवार जल्द आवेदन करें...

Loading ...
CRPF Recruitment 2021: हेड कांस्टेबल बनने का मौका (i-stock)
मुख्य बातें
  • केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने हेड कांस्टेबल (मिनिस्टेरियल) के पदों पर आवेदन मंगाए हैं।
  • 12वीं पास उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
  • आधिकारिक नोटिस देखने के लिए नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करें।

CRPF Head Constable Recruitment 2021: The Central Reserve Police Force (CRPF) में नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए बेहतरीन मौका आया है। CRPF Head Constable Recruitment 2021 लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। खास बात यह है कि इन पदों पर पुरुष और महिला दोनों वर्ग अप्लाई कर सकते हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जल्द आवेदन करें।

Crpf recruitment 2021 eligibility criteria

उम्मीदवारों को केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से इंटरमीडिएट (10 + 2) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
नोट : 10वीं कक्षा के बाद तकनीकी शिक्षा में दो या तीन वर्षीय डिप्लोमा प्रमाणपत्र इंटरमीडिएट (10+2) के समकक्ष नहीं है।

Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates

crpf recruitment 2021

पद का नाम हेड कांस्टेबल (मिनिस्टेरियल)
पद की संख्या 38
आयु सीमा 18 से 25
ऑफलाइन आवेदन पत्र पहुंचने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2021


CRPF official website - crpf.gov.in

Crpf recruitment 2021 Notification

  1. उम्मीदवार crpf.gov.in पर जाएं।
  2. यहां RECRUITMENT नाम के बॉक्स में जाएं।
  3. अब आप Advertisement No - A-VI-15/2021-Rectt-DA-9 के सामने View Detail पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद नया पेज खुलेगा जहां आप 'SPECIAL RECRUITMENT DRIVE FOR SELECTION OF HEAD CONSTABLE (MINISTERIAL) ON COMPASSIONATE GROUNDS' पर क्लिक करें।
  5. पीडीएफ खुल जाएगी।

RRB NTPC CBT 1 Result 2021 Date: जानें कब आ सकते है एनटीपीसी परीक्षा रिजल्ट और कहां करें चेक

Crpf recruitment 2021 Selection Procedure - चयन प्रक्रिया

आवेदकों का चयन टाइपिंग टेस्ट, शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।