लाइव टीवी

Sarkari Naukri Uttrakhand: विधानसभा सचिवालय में समूह 'ख' व 'ग' के पदों पर मौका, ऑनलाइन करें आवेदन

uttarakhand sachivalaya job, uttarakhand sachivalaya bharti 2021,
Updated Oct 02, 2021 | 11:54 IST

Sarkari Naukri Uttrakhand: विधानसभा सचिवालय उत्तराखंड ने विज्ञप्ति जारी कर समूह 'ख' व 'ग' के पदों पर आवेदन आमंत्रित ​किए हैं। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे, प्रक्रिया 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक चलेगी...

Loading ...
uttarakhand sachivalaya job, uttarakhand sachivalaya bharti 2021, uttarakhand sachivalaya job, uttarakhand sachivalaya bharti 2021,
Sarkari Naukri Uttrakhand: विधानसभा सचिवालय में नौकरी (i-stock)
मुख्य बातें
  • विधानसभा सचिवालय उत्तराखंड ने समूह 'ख' व 'ग' के पदों के लिए जारी की विज्ञप्ति
  • आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, 30 अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदन
  • स्नातक उम्मीदवारों के लिए नौकरी, ऑनलाइन करें रजिस्ट्रेशन

Sarkari Naukri Uttrakhand: विधानसभा सचिवालय उत्तराखंड ने विज्ञप्ति जारी कर समूह 'ख' व 'ग' के पदों पर आवेदन आमंत्रित ​किए हैं। उम्मीदवार इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जबकि अंतिम तिथि 30 अक्टूबर, 2021 है।

शैक्षणिक योग्यता: किसी मान्यताप्राप्त विवि से स्नातक और आशुलिपि में 80 शब्द प्रति मिनट की गति

नोटिफिकेशन ऐसे देखें

  1. उम्मीदवार ukvidhansabha.uk.gov.in पर जाएं।
  2. 'सीधी भर्ती परीक्षा 2021' पर क्लिक करें।
  3. नया पेज खुलेगा।
  4. यहां पेज पर बाएं तरफ देखें 'विज्ञापन' पर क्लिक करें।
  5. पीडीएफ खुल जाएगी।

आवेदन ऐसे करें

इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे, जिसके लिए उम्मीदवारों को पहले वेबसाइट ukvidhansabha.uk.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत है।

आयु सीमा

Sarkari Naukri Uttrakhand के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 42 वर्ष की बीच होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया

आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

वेतनमान

चयनित आवेदकों को 15600 से 39100 रुपये दिए जाने का प्रावधान है।

नोट: रिक्तियों की संख्या घटाई या बढ़ाई जा सकती है।