- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी का मौका, स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर होगी भर्ती
- कुल 347 पद खाली है, जिनके लिए केवल 3 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है।
- उम्मीदवार unionbankofindia.co.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भर्ती (specialist officer post) के लिए विज्ञप्ति जारी की है। उम्मीदवार इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 3 सितंबर, 2021 है। जारी विज्ञप्ति के तहत कुल 347 पदों पर भर्ती होगी, जिनमें मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर और सीनियर मैनेजर के पद शामिल हैं। हालांकि यह यह पद आर्किटेक्ट, सिविल इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, प्रिंटिंग टेक्नोलॉजिस्ट, टेक्निकल ऑफिसर इत्यादि फील्ड से जुड़े हैं।
UNION BANK RECRUITMENT 2021 - आयु सीमा व शैक्षणिक योग्यता
UBI में स्पेशलिस्ट ऑफिसर बनने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 20 व अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि यह आयु पद के अनुसार अलग अलग है, जैसे किसी पद पर न्यूनतम 30 या 25 वर्ष भी निर्धारित है। इसके अलावा शैक्षणिक योग्यता भी अलग अलग तय की गई है, जिसके लिए आप नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
UNION BANK RECRUITMENT Apply Online - UNION BANK RECRUITMENT PDF
UNION BANK Notification - नोटिफिकेशन कैसे देखें या आवेदन कैसे करें
आवेदन करने या आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यूनियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाएं। यहां होम पेज पर सबसे नीचे Recruitments नाम का बटन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करने से नया पेज खुलेगा। यहां आपको Click here to view current Recruitment पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपके सामने नोटिफिकेशन देखने और आवेदन करने के लिए विकल्प आ जाएगा।
इन पदों के लिए आवेदन 12 अगस्त से शुरू हो चुके हैं।
- फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 3 सितंबर, 2021
- आवेदन की अंतिम तिथि: 3 सितंबर, 2021
UNION BANK RECRUITMENT Selection Proedure - चयन प्रक्रिया
आवेदकों के चयन के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, इसके बाद शॉर्टलिस्टेड आवेदकों को साक्षात्कार या ग्रुप डिस्कशन के लिए बुलाया जाएगा। हालांकि UBI Recruitment 2021 notification के अनुसार, चयन प्रक्रिया आवेदकों की संख्या पर आधारित रहेगी।